गाड़ी साइड करने को कहा तो दारोगा का हाथ तोड़ा
औरंगाबाद। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एक दारोगा को इतना पीटा है कि उसका हाथ टूट गया है। दारोगा का कसूर इतना ही था कि उसने सड़क पर से गाड़ी साइड करने को कहा था। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जिले के देव थाने के सब इन्स्पेक्टर अविनाश कुमार की एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी है। इंस्पेक्टर का हाथ टूट गया है। पुलिस ने एसआई को पीटने वाले दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक रविवार को देव सूर्य मंदिर में लोगों की भारी भीड़ थी। आद्रा नक्षत्र होने की वजह से आने-जाने की संख्या लगातार बढ़Þ रही थी। गाड़ियों को किनारे लगाने और जाम छुड़ाने के लिए एसआई अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ वहां मौजूद थे। इसी बीच एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार कुछ अन्य युवकों के साथ वहां पहुंचे। दारोगा ने देव थाना मोड़ पर उन्हें गाड़ी किनारे लगाने को कहा जिसके बाद छात्र नेता उससे भिड़ गए। युवकों ने दारोगा की पिटाई कर दी जिससे उनका हाथ टूट गया। एसडीपीओ का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है, उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो छात्र नेताओं आशुतोष कुमार सिंह और नंदन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही देव थाना से पुलिस जवान वहां दौड़े और दारोगा को अस्पताल भिजवाया। छात्र नेता को हिरासत में लेकर देव थाना में रखा गया है। दारोगा के हाथ का एक्सरे करने के बाद कलाई पर क्रैक बैंडेज बांध दिया गया है। एसआई का कहना है कि उन्होंने केवल गाड़ी हटाने को कहा जिसके कारण उनकी पिटाई की गई और उनका हाथ टूट गया। ज्ञात हो कि महज कुछ दिन पहले ही गया में सड़क पर एक युवक को जदयू से जुड़े नेता के बेटे ने इसलिए गोली मार दी थी कि उसने आगे निकलने की होड़ में साइड नहीं दी थी। थोड़ा-सा विवाद हुआ और उसके बाद गोली मार कर हत्या कर दी थी।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed