सीवान पत्रकार हत्याकांड : शादी की वर्षगांठ के दिन अंतिम संस्कार, पत्नी रो-रो कर मांग रही थी सालगिरह की नई साड़ी पहनने की अनुमति
राजेश कुमार राजू. सीवान।
सीवान में अपराधियों के कहर का शिकार बने पत्रकार राजदेव रंजन की शनिवार को अंत्येष्ठि। यह अजीब इत्तफाक है कि शनिवार को ही दिवंगत पत्रकार की शादी की 18वीं सालगिरह थी। कल तक हंसी ठहाके से चहकने वाले राजदेव रंजन का घर पर आज मरघट सन्नाटा पसरा हुआ था। हत्या की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग पत्रकार राजदेव के घर पर आना शुरु कर दिए थे। लेकिन हर कोई खामोश था।
किसी को यह समझ में नहीं आ रहा था कि यह सब कैसे हो गया। राजदेव की बेटी आने जाने वाले लोगों को देखकर अपने पापा के बारे में पूछ रही थी। लेकिन किसी के पास उसके सवाल का कोई जवाब नहीं था।
अस्सी की उम्र को पार कर चुके राजदेव के मां बाप का भी रो रोकर बुरा हाल था। वे आने जाने वाले लोगों से बार बार कह रहे थे, भगवान ने मेरे साथ अन्याय किया है। अब तो मेरे जाने के वक्त हो गया था, लेकिन भगवान ने मेरी रीढ़ ही तोड़ दी है। अपनी शादी की सालगिरह मनाने की तैयारी कर रही पत्नी ने तो अपने पति की मौत सूचना पाकर मानसिक संतुलन खो दिया है। वो लोगों से सालगिरह के लिए राजदेव की ओर से लाई गई साड़ी दिखा रही है। हर किसी से वो साड़ी पहनने की अनुमति मांगते फिर रही थी।घर पर तो बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे, लेकिन हर कोई चुप चाप खड़ा था।राजदेव की 14 मई 1999 को शादी हुई थी। 14 मई 2016 को राजदेव का अंतिम संस्कार हुआ। बेटे आशीष रंजन ने मुखाग्नि दी, वह 10वीं क्लास में पढ़ते हैं। अंतिम संस्कार रंजन के पैतृक गांव हकाम स्थित घाट पर हुआ। सीवान में राजदेव अपनी शिक्षिका पत्नी के अलावा दसवीं और छठी में पढ़ने वाले दो बच्चों के साथ रहते थे। जबकि उनके मां-बाप गांव में रहते हैं। राजदेव रंजन के बेटे आशीष रंजन ने सरकार और प्रशासन से अपने परिवार को सुरक्षा देने और आर्थिक मदद किए जाने की मांग की। अंत्येष्ठि में मीडियाकर्मियों के अतिरिक्त सदर भाजपा विधायक व्यासदेव प्रसाद और पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी भी मौजूद थे।
सीवान पत्रकार हत्याकांड : छह साल पहले भी हुआ था राजदेव पर जानलेवा हमला
सीवान में हिंदुस्तान के पत्रकार को सिर में पिस्टल सटा कर मारी गोली
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed