शहाबुद्दीन के खिलाफ आईबी ने दी थी 265 पेज की गोपनीय रिपोर्ट, बिहार सरकार ने नहीं की कार्रवाई!
सूत्रों के अनुसार भेजे गए संदेश के अनुसार ‘सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी से मिले इनपुट के अनुसार दिनांक 29 नवम्बर 2003 को नेहरु नगर में पटना के पत्रकार कुणाल कुमार की हत्या कर दी गई। इस हत्या को कथित तौर पर शहाबुद्दीन (तत्कालीन सांसद) के इशारे पर उसके शार्प शूटर सुलेमान और उसके गुर्गो ने अंजाम दिया था। कुनाल द्वारा अपनी पत्रिका में अपने खिलाफ छापी गई खबर से शहाबुद्दीन काफी नाराज और गुस्से में थे।’
सूत्र बताते हैं कि इस पत्र में आगे कहा गया था कि ‘शहाबुद्दीन ने अपने शूटर और उसके सहयोगियों को पटना ‘हिन्दुस्तान’ में कार्यरत सुरेन्द्र किशोर को भी निशाने पर लेने का आदेश दिया है, जिन्होंने हिन्दुस्तान में शहाबुद्दीन के खिलाफ खबर छापी है। खुफिया रिपोर्ट की सत्यता के आलोक में पत्रकार सुरेन्द्र किशोर (हालांकि पत्र में गलती से सुरेन्द्र किशोर की जगह सुरेन्द्र सिंह लिखा गया है) की सुरक्षा के लिए तत्काल दो कार्बाइनधारी अंगरक्षक की नियुक्ति की जाए और जरुरत पड़े तो सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी जाए।’
सूत्रों के अनुसार वर्ष 2003 में ही बिहार सरकार के गृह विभाग को आईबी ने शहाबुद्दीन के कार्यकलापों से संबंधित 265 पन्नों की एक गोपनीय रिपोर्ट भेजी थी। इस रिपोर्ट में आईबी ने शहाबुद्दीन के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई’ व कश्मीरी पाकिस्तानी आतंकियों के साथ संबंध का प्रमाणित खुलासा किया था। इस गोपनीय दस्तावेज में शहाबुद्दीन के शार्प शूटर यूपी का कुख्यात भूपेन्द्र त्यागी उर्फ अवधेश त्यागी का दिल्ली के लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में चार पन्नों में दिया गया गया इकबालिया बयान भी था।
भूपेन्द्र त्यागी और उसके कुछ साथियों को दो एके-47, 120 कारतूस, पिस्टल, बुलेट प्रुफ जैकेट और टाटा सफारी गाड़ी के साथ दिल्ली पुलिस ने 2003 में तब गिरफ्तार किया था जब वह तहलका के संपादक तरुण तेजपाल और उनके सहयोगी बहल की हत्या करने पहुंचा था।
सूत्रों के अनुसार तब भूपेन्द्र त्यागी ने यह स्वीकार किया था ‘केन्द्र की भाजपा सरकार और उनके मंत्रियों के खिलाफ लगातार आग उगलने वाले तहलका के संपादक तरुण तेजपाल की हत्या की यह साजिश यह सोचकर रची गई थी कि उनकी हत्या का ठीकरा भाजपा सकार के सिर फुटेगा और केन्द्र की सरकार गिर जाएगी।
रिपोर्ट के अनुसार सरकार को गिराने और बदनाम करने के उद्देश्य से उनकी हत्या की योजना शहाबुद्दीन के बहनोई एजाजुल हक (तत्कालीन मंत्री) के पटना स्थित सरकारी आवास पर बनी थी और वहीं इसको अंतिम अंजाम दिया गया था। इस बैठक में आईएसआई के एक कथित प्रमुख एजेंट ‘जैन’, शहाबुद्दीन और एजाजुल हक भी शामिल थे।
मंत्री के आवास पर ही उसे तेजपाल की हत्या के लिए कई एके-47 और काफी मात्रा में कारतूस व अन्य हथियार दिए गए थे। जिसमें से कई हथियारों का उसने मंत्री के पास ही सुरक्षित रखने के लिये छोड़ दिया था।’ आईबी की रिपोर्ट में शहाबुद्दीन के लिए काम करने वाले बिहार और यूपी के लगभग 60 शूटरों, उनके नाम, पते और आपराधिक विवरणी भी दर्ज है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed