बिहार समेत कई राज्यों के150 लोग फंसे हैं सऊदी अरब के बिन लादेन कंपनी में

bin laden1मक्का में मस्जिद के बाहर खैरात से कर रहे गुजारा
जदयू सदस्य ने की मक्का की कंपनी में फंसे भारतीयों को वापस लाने की मांग   
विशेष संवाददाता. नई दिल्ली। राज्यसभा में मंगवार को सदस्यों ने सऊदी अरब की एक कंपनी में करीब 150 लोगों के फंसे होने, पाठ्य पुस्तकों से महापुरुषों के उल्लेख हटाए जाने, देश के विभिन्न हिस्सों में सूखा तथा अन्य मुद्दे उठाए और सरकार से समाधान की मांग की। शून्यकाल में जदयू के अली अनवर अंसारी ने सऊदी अरब के मक्का में एक कंपनी ‘बिन लादेन’ में करीब 150 भारतीयों के फंसे होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि छह माह से इन लोगों को वेतन नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बंगाल, राजस्थान, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के ये लोग स्वदेश लौटना चाहते हैं लेकिन कंपनी ने इन लोगों के लिए हवाई जहाज टिकट की व्यवस्था करने से इंकार करते हुए इनसे बड़ी रकम मांगी है और टिकट की व्यवस्था भी खुद करने को कहा है। अंसारी ने कहा कि घोर आर्थिक संकट से जूझ रहे ये कर्मचारी मस्जिदों के बाहर मिलने वाली खैरात पर गुजर बसर कर रहे हैं। इन कर्मचारियों ने जेद्दा ali anwar ansari in parliyamenatस्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास से 21 अप्रैल को शिकायत की है। उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की। अन्य दलों के सदस्यों ने अंसारी के इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया। कांग्रेस के राजीव शुक्ला ने शून्यकाल में इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में से महापुरूषों के उल्लेख हटाए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से यह प्रवृत्ति देखी जा रही है और महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद तथा भीमराव अंबेडकर जैसे महापुरुषों के उल्लेख पाठ्यपुस्तकों से हटाए जा रहे हैं।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com