गया में दबंग का खौफ, आदित्य के गवाह दोस्त हुए अंडरग्राउंड
वारदात के वक्त साथ थे नासिर
आजतक की टीम ने आदित्य के चार में से दो दोस्तों के घर दस्तक दी, स्विफ्ट कार चला रहे नासिर और आदित्य के बगल में बैठे अंकित के घर जब आजतक की टीम पहुंची तो दोनों के दरवाजे नहीं खुले. नासिर इस घटना का सबसे अहम गवाह है क्योंकि वारदात के वक्त वो स्विफ्ट कार चला रहा था, लेकिन उसके परिवार ने नासिर से मिलाने से साफ मन कर दिया. परिवार के कहा कि वो नसीर को सामने नहीं ला सकते क्योंकि वो अहम गवाह है और वो सिर्फ अदालत में बोलेगा.
अंकित के परिवार ने साधी चुप्पी
इससे पहले नासिर और उसके दोस्तों के 164 के बयान पर भी चर्चा शुरू हो गई है जिसमे रॉकी यादव के हवा में फायर करने और पिस्टल लहराने का तो जिक्र है लेकिन जो गोली आदित्य को लगी उसे किसने चलाया इसका जिक्र नहीं है. यही हाल आदित्य के दूसरे दोस्तों का भी है, आज तक की टीम जब अंकित के घर पहुंची तो उसके परिवार ने भी दरवाजा खोलने से साफ इनकार कर दिया, परिवार की तरफ से ये कहा गया कि अंकित गया शहर से बाहर परीक्षा देने गया है जबकि सच्चाई है कि आदित्य के वो सभी दोस्त जो साथ थे वो शहर में हैं, लेकिन आने वाले वक्त में पड़ने वाले दबाव की वजह से सामने नहीं आ रहे.
आदित्य के परिवार को इंसाफ की आस
इस दहशत के बारे खुलकर सिर्फ आदित्य का परिवार बोल रहा है, जिसने अपना सबकुछ खो दिया है. आदित्य के दोस्तों के सामने नहीं आने पर आदित्य के पिता ने कुछ नहीं कहा लेकिन चचेरे भाई कमल सचदेव ने कहा कि दहशत का अंदाजा आप अभी लगाइए जब बिंदी यादव और मनोरम देवी का परिवार या तो जेल में है या फरार है, जब ये लोग बाहर होंगे और कुछ वक्त बीत जाएगा तब दहशत कैसी होगी? from aajtak
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed