सीवान पत्रकार हत्याकांड : बवाल के बाद नीतीश ने सीबीआई जांच की सिफारिश

Protest march in Motihariबिहार कथा
पटना। बिहार सरकार ने सोमवार को हिन्दुस्तान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पत्रकार का परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था। इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया ताकि दोषियों को जल्द पकड़ा जा सके। जनता दरबार में नीतीश ने कहा कि पत्रकार की हत्या से मुझे काफी दुख हुआ है। पत्रकार पर हमला मेरे ऊपर हमला है। हत्या करने वाला कोई भी हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका पूरा विश्वास राज्य की पुलिस पर है, लेकिन परिस्थितियां ऐसे बना दी गई हैं कि जहां परिवार सीबीआई जांच चाह रहा है। नीतीश ने राज्य में जंगलराज होने के विपक्ष के आरोपों पर कहा कि शिकायत करने वाले हारे हुए लोग हैं। वे अपनी हार स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का शासन है और किसी को इस बारे में संदेह नहीं होना चाहिए।
शक की सुई शहाबुद्दीन पर
सीवान के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव (46) की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में करीब दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस बीच राजदेव की हत्या मामले में बाहुबली नेता शहाबुद्दीन पर भी शक जताया जा रहा है। पुलिस शहाबुद्दीन के करीबियों से भी पूछताछ कर रही है। विपक्षी दल भी इस मामले में शहाबुद्दीन का हाथ होने का आरोप लगा रहे हैं।
पत्नी को पुलिस पर भरोसा नहीं
वहीं राजदेव की पत्नी आशा देवी ने कहा कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है। हत्या के मामले को दूसरा एंगल दिया जा रहा है। शहाबुद्दीन के शूटर उपेंद्र सिंह को हत्या नहीं बल्कि शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एसपी और डीएम फोन भी नहीं उठाते हैं।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com