बिहार पत्रकार हत्याकांड पर दिल्ली में प्रदर्शन, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग

delhi union of journalist protest againt bihar journalit murder in siwanबिहार कथा
नई दिल्ली। बिहार और झारखंड में पिछले दो दिनों के भीतर दो पत्रकारों की गोली मार कर की गई जघन्य हत्या के खिलाफ शनिवार को केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सरकारी निवास पर प्रदर्शन किया गया। नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) और दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसियशन की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए देशभर में लगातार हो रही पत्रकारों की हत्याओं की कड़ी निंदा की। नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के अध्यक्ष रास बिहारी की के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय गृहमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने और हत्याओं की सीबीआई जांच करवाने की मांग की गई।
राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद रास बिहारी ने बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इन घटनाओं की जानकारी लेंगे। राजनाथ सिंह ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के मांग पर कहा कि वे राज्यों से बात करेंगे और सकारात्मक रुख के साथ इस विषय में आगे बढ़ेंगे।
प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों ने कहा कि आज लोकतंत्र का चौथा खंभा लगातार हमले झेल रहा है। निष्पक्ष और निडर पत्रकारों सच लिखने और दिखाने से रोका जा रहा है। पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं पर राज्यों में सरकारें सिर्फ आश्वासन देकर बरगला रही हैं। दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसियशन के महासचिव आनंद राणा ने कहा कि झारखंड और बिहार में पत्रकार इंद्रदेव यादव और राजदेव रंजन की गोली मारकर की गई हत्या से साफ है कि अपराधियों के मन में पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं बचा है। अगर सरकार ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर हमलों को नहीं रोका तो इस प्रकार की घटनायें लगातार बढेंगी। पत्रकारों ने चेतावनी दी कि अगर अगले 10 दिन में दोनों हत्याओं के दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो झारखंड और बिहार के पत्रकार मुख्यमंत्रियों का घेराव करेंगे।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com