गोपालगंज में बेटों ने पिता की गोली मार कर की हत्या…जानिए क्यों

gun_fire_murderगोपालगंज  : थावे थाने के हरदिया गांव में संपत्ति के विवाद में बेटों ने मिल कर पिता को सरेआम गोलियों से भून डाला. गोली लगने के बाद 55 वर्षीय बाबर मियां की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाबर मियां नगर थाने के जंगलिया मुहल्ले के निवासी थे. इनकी दूसरी शादी हरदिया गांव की नाजरा खातून के साथ हुई थी. दूसरी शादी करने के बाद संपत्ति को लेकर बेटों के साथ विवाद चल रहा था.
बेटों की प्रताड़ना से तंग आकर दूसरी पत्नी के साथ ससुराल में ही रहते थे. रोज की तरह शनिवार की सुबह अपनी पुत्री शाहीन परवीन को स्कूल छोड़ने पैदल जा रहे थे. घर के पास थावे-केशवपुर रोड में तीनों बेटे बाइक पर सवार होकर पहुंचे. पहले उन्होंने पिता के साथ नोक-झोंक की. इसके बाद गोलियों से भून डाला. वारदात के बाद बाइक से तीनों सीवान की तरफ भाग निकले. पिता के साथ स्कूल जा रही सात वषीर्या बच्ची ने पुलिस के समक्ष घटना की पूरी जानकारी दी है. बच्ची ने पुलिस के समक्ष तीनों भाइयों की पहचान की है. पुलिस ने घटनास्थल से लेकर मृतक के घर पर परिजनों से पूछताछ की. कई जगहों पर छापेमारी की गई, लेकिन हत्या में संलिप्त बेटों का कोई सुराग नहीं मिल सका. उधर, वारदात के बाद एसपी रविरंजन कुमार के निर्देश पर थावे के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, मांझा के थानाध्यक्ष राम सेवक व जादोपुर के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने हत्यारोपित बेटों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. एसपी ने कहा कि संपत्ति विवाद में हत्या की गई है. हत्या में शामिल आरोपित बेटों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी.






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com