गोपालगंज के राजू साह सऊदी में 10 महीने से जेल में बंद

saudi arabसधारण लाइसेंस पर सऊदी में चलाई व्यावसायिक गाड़ी, पुलिस ने पकड़ा और डाल दिया जेल में
बिहार कथा
गोपालगंज : परिवार की आर्थिक स्थिति को दूर करने के लिए सऊदी अरब गया गोपालगंज का राजू साह  10 माह से जेल में बंद है. सऊदी के जेल से हर रोज रिहाई का दिन गिन रहा है. पीड़ित परिजनों ने जेल में बंद राजू साह को वतन वापसी के लिए डीएम से  गुहार लगाई है. डीएम ने आवेदन को गृह विभाग के माध्यम से विदेश मंत्रालय  को भेजने का आश्वासन दिया है.
बरौली थाने के बलहां गांव निवासी राजू साह फैमिली ड्राइविंग वीजा पर 11 नवंबर, 2012 को सऊदी अरब (लीना राबा अरबिया)  गया था. वहां जाने पर मालिक ने उससे व्यावसायिक गाड़ी चलवाना शुरू कराया.  फैमिली ड्राइविंग वीजा पर व्यावसायिक गाड़ी चलाने का विरोध करने पर मालिक  द्वारा उसे धमकी दी गई. सऊदी अरब की पुलिस ने व्यावसायिक गाड़ी चलाने के आरोप में पकड़ कर उसे जेल भेज दिया. करीब 10 माह से वह सऊदी की जेल में बंद है. राजू के बुजुर्ग पिता लुटन साह ने डीएम से गुहार लगाते कहा कि जेल से  पहले फोन आता था, पर अब फोन आना भी बंद हो गया है. परिवार की माली हालत  पहले से ही खराब थी. अब भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जेल से रिहाई  की गुहार लगाते हुए परिजनों ने उसे वतन वापस लाने की मांग की. परिजनों की  शिकायत पर डीएम ने राजू साह को वतन वापस बुलाने के लिए कार्रवाई करने का  भरोसा दिया है.






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com