अमिताभ बच्चन का चेहरा पहचानने में गवाया 1.70 लाख
जमशेदपुर। बिहार के रोहतास निवासी मजदूर धुपेश शाह को टीवी पर अमिताभ बच्चन का चेहरा पहचानना काफी महंगा पड़ा। इस चक्कर में उन्हें एक लाख 70 हजार रुपए गंवाने पड़े। धुपेश शाह के अनुसार उन्होंने 15 दिन पहले हाउसफुल चैनल पर चेहरा पहचानो प्रतियोगिता देखी। चैनल पर प्रतियोगिता के विजेता को टाटा सफारी गाड़ी देने की वादा किया गया था। उसमें सवाल था कि कौन बनेगा करोड़पति के एंकर सन्नी देओल हैं या अमिताभ बच्चन।
धुपेश ने अमिताभ बच्चन का नाम बताया। उसके बाद उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आया और उन्हें विजेता बताया। कॉल करने वाले ने कई चक्र में प्रोसेस के नाम पर उनसे एक लाख 70 हजार रुपए अपने अकाउंट में डलवा लिए। ठगों ने टाटा सफारी लेने के लिए जमशेदपुर के टाटा मोटर्स का पता दिया।
धुपेश सफरी लेने सोमवार की सुबह जब जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स कंपनी के गेट के पास पहुंचे तो पता चला कि उन्हें ठगों ने अपना शिकार बनाया है। धुपेश राहेतास के मनौली नासरीगंज निवासी हैं।
चेहरा पहचानो प्रतियोगिता के माध्यम से ठगी के शिकार होने वाले धुपेश कोई पहले व्यक्ति नहीं हैं। अभी तक कई लोग इस तरह से ठगे जा चुके हैं।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed