रामनवमी के जुलूस पर मीरगंज, गोपालगंज में पथराव, सीवान में भी भीड़ पर फायरिंग,

siwan pathrawoभीड़ ने आधा दर्जन बाइक फूंके, फायरिंग
सीवान में राजेश राजू/मीरगंज-गोपालगंज से कुमार मृत्युंजय
रामनवमी के अवसर पर राज्य के मंदिरों में भीड़ उमड़ रही है। शोभा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इस दौरान गोपालगंज व सिवान में चार जगह दो गुटों में जमकर पथराव हुआ। इन घटनाओं में कई लोग घायल हो गए। गोपालगंज में हिंसक भीड़ ने करीब आधा दर्जन बाइक फूंक दिए। उधर, राजधानी पटना के महावीर मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए आगे बढ़ÞÞने के क्रम में कुछ क्षणों के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस हल्की भगदड़ में दो-तीन लोग घायल हो गए। रामनवमी के मौके पर शुक्रवार को निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान सिवान के नवलपुर में दो गुटों के बीच विवाद हो गया। देखते-देखते तोडफोड़ व पथराव होने लगा। असामाजिक तत्वों ने कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए। बताया जाता है कि इस दौरान भीड़ में फायरिंग भी की गई। सिवान के जेपी चौक पर भी दो गुट भिड़ गए। हंगामे की सूचना पाकर डीएम व एसपी ने शहर में फ्लैग मार्च किया। स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज व हवाई फायरिंग की। शहर में माहौल को शांत कराने के लिए प्रशासन ने कुछ देर के लिए सभी अखाड़ों को रोक दिया। घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता टाउन थाने में पहुंच कर हंगामा करने लगे। करीब तीन घंटे बाद माहौल सामान्य हुआ। फिर, शहर में अखाड़ों का निकलना शुरू हुआ।
गोपालगंज में जयजकारे के बाद दरगाह के पास पथराव
जानकारी के अनुसार, रामनवमी को निकली भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा के दौरान गोपालगंज तथा मीरगंज नगर में दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों जगह शोभा यात्राओं पर पथराव से माहौल बिगड़ गया। हालांकि, हालात बिगड़ते देख मौके पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। गोपालगंज जिला मुख्यालय में गुरुवार को भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली गई थी। शोभा यात्रा में शामिल कुछ युवक बाइक से दरगाह मोहल्ले में मस्जिद के सामने से जयकारा करते हुए निकल रहे थे कि तभी पथराव शुरू हो गया। शोभा यात्रा में शामिल कुछ युवकों को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया गया। इससे तनाव भड़क गया। शोभा यात्रा में शामिल युवक भारी संख्या में वापस मौके पर पहुंचे और दुकानों में तोडफोड़ शुरू कर दी। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग भी भारी संख्या में पहुंच गए। दोनों पक्ष मरने-मारने पर उतारू हो गए। पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों पक्ष के लोगों को वहां से भगाया। लेकिन, रुक-रूक कर दोनों पक्ष के लोग घोष मोड़ (दरगाह रोड) चौराहे पर नारा लगाते हुए पहुंचते रहे। तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर कैंप कर रही है।siwan gopalganj ramnavmi patharao
मीरगंज में मस्जिद के पास जुलूस पर पथराव
गोपालगंज के मीरगंज नगर में भी शोभा यात्रा के मरछिया देवी चौके के पास थाना मोड़ पर पहुंचते ही मस्जिद के समीप कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इससे दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। पथराव में कई लोग घायल हो गए। यहां हिंसा पर उतारू भीड़ ने सड़क पर आगजनी की तथा शोभा यात्रा में शामिल लोगों के आधा दर्जन बाइक भी फूंक दिए। जिले की स्थिति पर जिलाधिकारी राहुल कुमार नजर बनाए हुए हैं। पुलिस किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए तैयार है।
पटना के महावीर मंदिर में अफरा-तफरी
राजधानी के पटना जंक्शन के निकट स्थित महावीर मंदिर के बाहर शुक्रवार की सुबह मंदिर का पट खुलने के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। मंदिर में प्रवेश के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी थी। इसी दौरान अव्यवस्था फैली। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल स्थिति पर नियंत्रण कर लिया, लेकिन तब तक कुछ लोग घायल हो चुके थे। घायलों को एंबुलेंस से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com