दारोगा जी हमबिस्तर होने पर करते हैं मदद!
बिहार कथा.दरभंगा। पड़ोसी से भूमि विवाद के मुकदमे में मदद के लिए थाना गई एक युवती को दारोगा ने हमबिस्तर होने के लिए कहा। युवती ने इसकी जानकारी पति व परिजनों को दी। गांव वालों को जब इसकी जानकारी मिली तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। घटना कुशेश्वरस्थान थाने की है। आरोप वहां पदस्थापित दारोगा योगेन्द्र झा पर लगा है। मिली जानकारी के अनुसार दारोगा योगेन्द्र झा एक दिन पहले युवती के घर गया था। उसने मुकदमा सुलह करने की धमकी देकर अगले दिन उसे थाने बुलाया। इसके बाद युवती अपने पति को लेकर थाना गई। युवती के अनुसार, दारोगा ने उसके पति को बाहर से चाय लाने का बहाना बनाकर वहां से हटा दिया। फिर, युवती से हमबिस्तर होने के लिए कहा। युवती के अनुसार दारोगा मामले को निपटाने के नाम पर पांच हजार रुपए भी ले चुका है। गांव वालों का कहना है कि थाना से निकलकर युवती स्थानीय शिव मंदिर के मेन गेट पर बिलख रही थी। कारण पूछा तो दारोगा की करतूत बताई। उसके बाद आक्रोश भड़क गया। उधर, दारोगा ने आरोपों को मनगढंत बताया है। डीएसपी सुरेश कुमार ने कहा कि आरोपों की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। सा्रेत : जागरनडॉटकॉम
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed