गोपालगंज में काली पांडे, पप्पू पांडे और पूर्व विधायक बच्चा चौबे की साख दाव पर
बिहार कथा.गोपालगंज।
सूरज आग उगल रहे हैं. मौसम के साथ-साथ पंचायत चुनाव का पारा आसमान पर है. सत्ता पाने के लिए प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस बार पंचायत चुनाव में दिग्गजों का प्रतिष्ठा भी दावं पर लगी है. नतीजा है कि चुनाव में दिन और रात का फासला मिट गया है. प्रत्याशी एवं उनके समर्थक सुबह छह बजे से रात के दस बजे तक एक एक मतदाताओं के दरबार में पहुंच कर वोट की अपील कर रहे हैं. चुनावी तापमान के आगे मौसम की मार भी पीछे छूट गई है. भोरे और विजईपुर प्रखंडों में इस बार सबसे अधिक नजर विजईपुर के प्रखंड प्रमुख रही निरूपमा सिंह पर टिका हुआ है, तो उसी तरह हथुआ में कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय की प्रतिष्ठा भतीजा मुकेश पांडेय को लेकर दावं पर है. उसी तरह कटेया के पूर्व विधायक बच्चा चौबे की पुत्रवधू उषा देवी कुचायकोट की भोपतपुर पंचायत से चुनाव मैदान में हैं, जहां उनकी प्रतिष्ठा भी इस बार दावं पर लगी हुई है. पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय की भावज पूनम पांडेय इस बार सलेहपुर पंचायत से बीडीसी के पद पर चुनाव लड़ रही हैं, तो कटेया जिला पर्षद से इस बार पूर्व विधायक किरण राय का भांजा मुकुल राय की प्रतिष्ठा भी दावं पर है.
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed