गोपालगंज में एडीजी ने की मीरगंज के स्थिति की समीक्षा

mirganj goaplganjकुमार मृत्यंजय, गोपालगंज।
रविवार की शाम मीरगंज थाना पहुंचकर विधि एवं व्यवस्था के एडीजी आलोक श्रीवास्तव ने मीरगंज नगर की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने शहरी इलाके के वर्तमान हालात का जायजा लिया। करीब आधे घंटे तक चली समीक्षा बैठक के बाद एडीजी विधि व्यवस्था ने कहा कि गोपालगंज एवं मीरगंज की जनता को सुरक्षा देना प्रशासन का कर्तव्य है। लोग सुरक्षा के प्रति निश्चिंत रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में भी थाना क्षेत्र में हुई इस तरह की घटनाओं की समीक्षा कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्थिति में शरारती तत्वों को माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे तीन दिन तक छपरा प्रमंडल में रहकर मीरगंज की स्थिति पर नजर रख रहा हूं। मौके पर डीआइजी अजीत कुमार राय, कमिश्नर प्रशांत शंकर, डीएम राहूल कुमार, एसपी रवि रंजन कुमार, एडीएम हेमंत नाथ देव, एसडीपीओ हथुआ इम्तेयाज अहमद, एसडीपीओ गोपालगंज मनोज कुमार, थानाध्यक्ष अक्षय लाल यादव सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com