गोपालगंज : पंचायत की सत्ता के लिए सगे भाई पराए

panchayat_chunav bihar hathuwaभाई-भाई, जेठानी-देवरानी, भाभी-ननद व ससुर-बहू हैं आमने-सामने
बिहार कथा. कटेया (गोपालगंज)
सच कहा गया है कि राजनीति दोधारी तलवार है. यह दूसरों के साथ-साथ अपनों को भी काटने का काम करती है. इसके कई प्रमाण कटेया प्रखंड में देखने को मिल रहे हैं जहां राजनीति के लिए अपने पराए बन गए हैं. दोनों ओर से सत्ता के लोभ में हर वह चाल चला जा रहा है, जो दुश्मनों के विरुद्ध भी चलने से पहले सोचना पड़ता है. कटेया के पंचायत चुनाव ने ऐसा रंग दिखाया है कि राजनीति का पहला चोट परिवार पर ही दिखने लगा है. प्रखंड की बैरियां पंचायत में दो सगे भाई एक दूसरे के सामने खड़े हैं. बैरिया के निवर्तमान मुखिया को उनके अनुज एवं पूर्व मुखिया से ही चुनौती मिल रही है. वहीं, जय सौली पंचायत में दो सगे भाइयों की पत्नियां मैदान में कूद पड़ी हैं. दोनों भाई अपनी-अपनी पत्नियों की जीत सुनिश्चित करने में लगे हैं. बेलहीं पंचायत की राजनीति पर तिवारी परिवार का शुरू से दबदबा रहा है. इस बार मुखिया के लिए परिवार की बहू की चचेरी ननद ने ही चुनौती दे रखी है, जिससे मतदाता असमंजस में हैं. इसी तरह रूदलपुर पंचायत में ससुर-बहू को चुनावी दंगल में देखे जा रहे हैं. राजनीति के इस रूप को देख कर हर कोई भ्रमित और संशय में है. -प्रभात खबर से






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com