गोपालगंज के भोरे में बस में बनाया मतदान बूथ
नीरज पाठक, गोपालगंज।
गोपालगंज के भोरे प्रखंड की सिसईं पंचायत के बूथ संख्या 173-74 पर बस को बूथ बनाकर रविवार को मतदान कराया गया। मतदान केंद्र चलंत मत मंडप के तहत स्थापित किए गए थे। इन बूथों के लिए टेंट लगाया गया था, लेकिन 9 बजे जब तेज गर्म हवा आंधी की तरह चलने लगी तो टेंट गिर गया। इसके बाद मतदान बाधित हो गया। प्रशासन के सामने अब वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मुसीबत खड़ी हो गई तो डीएम-एसपी ने वहां पहुंचकर तत्काल मतदान कर्मियों को लेकर गई दो बसों को ही बूथ बना डाला। इसके बाद इस मतदान केंद्र पर वोटिंग शुरू कराई गई। महिलाओं और पुरुषों की लंबी -लंबी कतार बूथ पर लग गई। बस के अंदर ही बैठकर मतदानकर्मियों ने वोटरों को मतपत्र दिए। इसी में बैलेट बॉक्स को भी रखा गया था। इससे मतदान कराया गया।
मतदान करने के लिए इस बूथ पर बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक महिलाएं भी पहुंची। उनका कहना था कि इस बार तो जैसी तेज हवा चल रही थी तो लग रहा था कि वोट देने के लिए कहीं दूसरी जगह न जाना पड़े, लेकिन प्रशासन के अधिकारियों ने बस लगाकर वोट कराने का निर्णय लिया, इससे उनको दूसरी जगह पर वोट देने के लिए नहीं जाना पड़ा। मतदान शांतिपूर्वक इन केंद्रों पर कराया गया। देर शाम तक यहां भी वोटिंग हुई।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed