गोपालगंज के भोरे में बस में बनाया मतदान बूथ

bus-booth-in bhore goapalganj bihar panchayat electionनीरज पाठक, गोपालगंज।
गोपालगंज के भोरे प्रखंड की सिसईं पंचायत के बूथ संख्या 173-74 पर बस को बूथ बनाकर रविवार को मतदान कराया गया। मतदान केंद्र चलंत मत मंडप के तहत स्थापित किए गए थे। इन बूथों के लिए टेंट लगाया गया था, लेकिन 9 बजे जब तेज गर्म हवा आंधी की तरह चलने लगी तो टेंट गिर गया। इसके बाद मतदान बाधित हो गया। प्रशासन के सामने अब वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मुसीबत खड़ी हो गई तो डीएम-एसपी ने वहां पहुंचकर तत्काल मतदान कर्मियों को लेकर गई दो बसों को ही बूथ बना डाला। इसके बाद इस मतदान केंद्र पर वोटिंग शुरू कराई गई। महिलाओं और पुरुषों की लंबी -लंबी कतार बूथ पर लग गई। बस के अंदर ही बैठकर मतदानकर्मियों ने वोटरों को मतपत्र दिए। इसी में बैलेट बॉक्स को भी रखा गया था। इससे मतदान कराया गया।
मतदान करने के लिए इस बूथ पर बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक महिलाएं भी पहुंची। उनका कहना था कि इस बार तो जैसी तेज हवा चल रही थी तो लग रहा था कि वोट देने के लिए कहीं दूसरी जगह न जाना पड़े, लेकिन प्रशासन के अधिकारियों ने बस लगाकर वोट कराने का निर्णय लिया, इससे उनको दूसरी जगह पर वोट देने के लिए नहीं जाना पड़ा। मतदान शांतिपूर्वक इन केंद्रों पर कराया गया। देर शाम तक यहां भी वोटिंग हुई।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com