अमन की राह पर चला सीवान

रामनवमी के दिन जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा किये गये उपद्रव के बाद अब स्थिति सामान्य होती जा रही है. सोमवार को लोग अपने काम पर जाते दिखे, तो स्कूली बच्चे भी इत्मिनान से अपना क्लास अटेंड करने निकले. बाजार में पहले की तरह रौनक दिखी. सब कुछ सहज प्रतीत हो रहा था. शांति बहाल करने में प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही. लोगों में विश्वास जगाने के जिला प्रशासन ने निकाला शांति मार्च

सीवान : शुक्रवार रामनवमी के दिन शहर में हुए उपद्रव की घटना के चौथे दिन स्थिति पूरी तरह से सामान्य होने के साथ सीवान एक बार फिर अमन की राह पर चल पड़ा. लोगों में विश्वास जगाने के डीएम महेंद्र कुमार, एसपी सौरभ कुमार शाह व सदर एसडीओ के नेतृत्व में लोगों ने शहर में शांति मार्च निकाला. सभी लोग नगर थाने परिसर में इकट्ठे हुए.  उसके बाद डीएवी कॉलेज मोड़ से शांति मार्च निकला. तेलहट्टा बाजार के इमली चौक व बबुनिया रोड होते हुए जेपी चौक पहुंचा. उसके बाद जेपी चौक से अस्पताल रोड में घूमते हुए पुन: जेपी चौक पर आकर मार्च समाप्त हो गया. डीएम व एसपी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुए अपनी-अपनी दुकानों को खोलने का आग्रह किया. शांति मार्च का असर देखा गया. थोड़ी ही देर में शहर की प्राय: सभी दुकानें खुल गयीं. रोज की तरह लगनेवाला ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला.

एडीजी व आइजी सहित कई अधिकारी पहुंचे 

रामनवमी के दिन हुए उपद्रव के बाद स्थिति का जायजा लेने कई अधिकारी सीवान पहुंचे. रविवार की देर शाम एडीजी विधि व्यवस्था आलोक राज,आइजी पारसनाथ, आयुक्त प्रभात शंकर, डीआइजी एके राय ने सीवान पहुंच कर घटना की जानकारी ली तथा विधि व्यवस्था को ठीक करने में जुट गये. रविवार और सोमवार की रात छापेमारी कर कई आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया तथा पांचों एफआइआर को पूरा कर पकड़े गये आरोपितों में सात को सीजेएम कोर्ट भेजा. लेकिन विलंब होने के कारण सातों अभियुक्तों का रिमांड नहीं हो सका और पुलिस ने सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया. एफआइआर में नामजद कई आरोपितों का अपने नाम होने का पता लगने के बाद पुलिस से बचने के लिए भूमिगत हो गये हैं.

आरोपितों की पहचान के लिए बुलाये गये कई पूर्व थानाध्यक्ष

रामनवमी को हुए उपद्रव के बाद उपद्रवियों की पहचान करने के लिए पुलिस को जो वीडियो क्लीप हाथ लगे हैं, उनकी पहचान नये अफसरों से नहीं हो रही है. इसलिए सीवान में इसके पूर्व रहनेवाले कई थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को आरोपितों की पहचान करने के लिए सीवान बुलाया गया है.  नगर थाने के पूर्व इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, रमेश मिश्रा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राम कुमार सिंह तथा हुसैनगंज थाने के पूर्व थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारियों को चार दिनों के लिए सीवान बुलाया गया है. इसके अलावा मढ़ौरा के एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह को एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता के छुट्टी पर चले जाने के कारण चार दिनों के लिए सीवान बुलाया गया है.

दो पक्षों में पथराव के दौरान घिरी रही थी पुलिस

रामनवमी के जुलूस के दौरान दो पक्षों में पथराव की घटना के वक्त पुलिस की टीम काफी समय तक घिरी रही थी. कागजी मुहल्ले के नाका नंबर दो की घटना के दौरान उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस टीम को 32 चक्र हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी. जुलूस में तैनात मजिस्ट्रेट के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी से इसका खुलासा हुआ है. इसमें दोनों पक्ष के 37 लोग नामजद हैं. इसके अलावा दोनों पक्षों के अज्ञात पांच-पांच सौ लोगों को आरोपित बनाया गया है. इनमें से सात लोग सोमवार को जेल भेजे गये. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, सीवान ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है.  इसमें डीजे बजाने को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद एक पक्ष के पहले पथराव करने पर मामला बढ़ा. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग लगातार पथराव करते रहे. इस दौरान उग्र भीड़ से घिर जाने के चलते बचाव में तथा उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए अलग पुलिस व होमगार्ड को कुल 32 चक्र हवाई फायरिंग करनी पड़ी. पत्थर लगने से थानाध्यक्ष बेहोश होकर गिर पड़े. अवर निरीक्षक संजीव कुमार निराला को भी चोटें आयीं. इसमें लोगों को भड़काना, जानलेवा हमला करना तथा उन्माद फैलाने समेत अन्य संगीन जुर्म से संबंधित वाद दायर किये गये हैं. इसमें आरोपित एक पक्ष से  सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

डीसीएलआर ने दोनों गुटों पर दर्ज करायी प्राथमिकी

रामनवमी के अवसर पर दो गुटों के बीच मारपीट के मामले में जिला भूमि सुधार पदाधिकारी ने उपसमाहर्ता रामबाबू बैठा ने दोनों गुटों के 60 लोगों के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 298/16 दर्ज करायी है. इसमें सारीक अहमद, फहीम अहमद, सद्दाब मियां, मो. जिसान, मो. सलीम, सादीक अहमद, मो. सफी, हरेंद्र चौहान, सुमन चौहान, पांडे जी चौहान, बिरेंद्र तुरहा, कृष्णा प्रजापति, विकास टेंट वाला, विवेक जी श्रीवास्तव समेत 60 लोगों तथा अज्ञात 500-500 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दूसरी तरफ पुअनि शिवजी मांझी ने नवलपुर मुहल्लावासी मनीर आलम, रोशन मिया, जकरिया मियां समेत 52 लोगों के खिलाफ जुलूस में ईंट पत्थर चलाने व मारपीट करने की  प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मासूमों के चेहरे पर लौटी रौनक : सीवान : शहर में तीन दिनों के तनाव के बाद सोमवार को स्थिति सामान्य रही. इस दौरान शिक्षण संस्थानों में छात्रों की उपस्थिति भी सामान्य रही. शनिवार को जहां विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम थी, वहीं विद्यालय आनेवाले छात्रों के चेहरों पर शिकन था. सोमवार को स्कूलों से छुट्टी के बाद छात्रों को खुशी-खुशी घर लौटते देखा गया.

उपद्रवी जल्द होंगे सलाखों के पीछे :  सोमवार को  प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने कहा कि रामनवमी के मौके पर शहर में हुई ताड़फोड़ की घटनाओं और उसके बाद उपजे  हालात को प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है. मामले में हुई प्राथमिकी में जहां 150 लोगों को नामित किया गया है, वहीं पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई तेज कर दी है.  एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि किसी भी कीमत पर  उपद्रवियों को बख्शा नही जायेगा. श्री साह ने कहा कि समाज की सुरक्षा से  कोई बड़ा नहीं हो सकता है. ऐसे मौकों पर सोशल मीडिया में तेजी से उड़ती  अफवाहों से बचने की सलाह देते हुए श्री साह ने डिजिटल वोलिंटियर बनाने की  बात कही. उन्होंने कहा कि इस दिशा मे प्रयास जारी है. शांति समिति के तर्ज  पर डिजिटल वोलिंटियर काम करेंगे, जो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को  अफवाहों से दूर रखने का काम करेंगे.

किसी भी दबाव से किया इनकार : समाहरणालय में प्रेसवार्ता के दौरान जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार व एसपी  सौरभ कुमार ने रामनवमी के मौके पर शहर में उपजे हालात के बाद प्रशासनिक  स्तर पर की जा रही कार्रवाई को किसी भी दबाव में करने से साफ इनकार कर  दिया. पत्रकारों द्वारा एकपक्षीय कार्रवाई के दबाव के बारे में पूछे जाने  पर पदाधिकारी द्वय ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है और सभ्य समाज में  इससे बड़ा कोई नहीं है. पदाधिकारी द्वय ने भविष्य में इस तरह की होनेवाली  घटनाओं से निबटने के लिए कार्य योजना बनाने की बात कही. with thankx form Prabhat khabar

 






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com