बीस बरस बाद जागी गोपालगंज की पुलिस!

bihar policeमांझा थाना के पीपरा गांव में हत्या के प्रयास के एक कांड में दो की गिरफ्तारी का मांगा वारंट
संवाददाता, गोपालगंज.
दो दशक पूर्व मांझा थाना क्षेत्र के पीपरा गांव में हुए हत्या के प्रयास के मामले में कांड अंकित करने के बाद सो चुकी पुलिस करीब दो दशक के बाद आखिरकार जाग गई। दो दशक के बाद जगी पुलिस ने कांड में नामजद दो आरोपियों के विरुद्ध दो दशक के बाद वारंट की मांग की है। जानकारी के अनुसार मांझा थाना क्षेत्र के पीपरा गांव में आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों को मोहम्मद इसामुल्लाह पर 11 अगस्त 1996 को चाकू से जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना को लेकर घायल व्यक्ति के बयान पर मांझा थाने में कांड संख्या 187/96 प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमें पीपरा गांव के नूर आलम तथा मोहम्मद मनीर आलम को नामजद आरोपी बनाया गया। कांड अंकित किए जाने के बाद पुलिस इस घटना को भूल गई। दो दशक तक यह आपराधिक मामला पुलिस की संचिका में गुम रहा। इस अवधि में घायल व्यक्ति के परिवार के लोग पुलिस अधिकारियों के पास दौड़ लगाते-लगाते थक गए। लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। करीब दो दशक के बाद जब पुलिस ने लंबित कांडों की सूची को देखा तो पुलिस प्रशासन की नींद खुली। एसपी के निर्देश के बाद मामले की छानबीन नए सिरे से शुरु की गई। छानबीन के दौरान आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य आने के बाद पुलिस ने कांड में नामजद दोनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से वारंट की मांग की। करीब दो दशक तक पुलिस की सुस्ती को लेकर यह मामला इन दिनों चर्चा में बना हुआ है।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com