चुन चुन कर पीटे जा रहे हैं मणिपुर एनआईटी में बिहार-यूपी के छात्र
पटना. मणिपुर की राजधानी इंफाल स्थित एनआईटी में पढ़ रहे बिहारी छात्रों को शुक्रवार की शाम स्थानीय लोागें ने जमकर पीटा. पिछले तीन दिनों से उनके साथ कॉलेज के बाहर के लोग मारपीट कर रहें है. डर के मारे सभी छात्र अपने हॉस्टल के कमरे में दुबके हुए हैं. पटना जिले के नदौल गांव के छात्र अभिषेक कुमार ने एक निजी समाचार पत्र को बताया कि शुक्रवार शाम कॉलेज कैंपस में एनुअल फेस्टिवल ओवरी का आयोजन चल रहा था. इसी दौरान बड़ी संख्या में बाहरी लोग कैंपस में घुंस आए. उनलोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और बिहार तथा यूपी के छात्रों को चुन-चुना कर मारने लगां. मुझे भी काफी चोट लगी है. खगड़िया के नीतीश को उपद्रवियों ने जमकर पीटा. यूपी के अभिषेक त्रिपाठी तो
बेहोश हो गए. अभिषेक ने बताया कि अधिकतर छात्रों के मोबाइल भी छीन लिए गए हैं. एनआईटी में तैनात स्थानीय पुलिस ने उपद्रवियों को भगाने की कोई कोशिश नहीं की. उल्टे वे लोग हंस रहे थे. कॉलेज में यूपी व बिहार के कारीब 50 छात्र हैं. इस बारे में कॉलेज के रजिस्ट्रार आरके ललित के मोबाइल 9863292926 व सहायक रजिस्ट्रार देवेन्द्रो के नंबर 9856084026 पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी. अभिषेक ने बताया कि कॉलेज प्रशासन बिहारी छात्रों को सुरक्षा नहीं दे रहा. कॉलेज में शनिवार और रविवार को भी फेस्ट चला, लेकिन वे लोग अपने हॉस्टल में ही दुबके रहने को मजबूर हैं. अभिषेक ने गुहार लगाई कि बगैर सूरक्षा के बिहारी छात्रों का कॉलेज से बाहर निकलना नामुमकिन है. सिविल इंजीनियरिंग के असिस्टेंट हेड मिस्टर रोमियों ने तो कहा कि बाहर पढ़ते हो तो थोड़ा बहुत तो झेलना पड़ेगा
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed