24 घंटा के अंदर छपरा में डकैतों का दूसरा तांडव
0 डकैतो ने की भीषण डकैती, आधे दर्जन लोगों को किया गंभीर रूप से जख्मी
0 आधे घंटे से भी कम समय में दिया वारदात को अंजाम, घायल पीएमसीएच रेफर
राजू जायसवाल, छपरा।
छपरा में डकैतों ने चौबीस घंटे के अंदर डकैती के वारदातों से लोगों में अपना दहशत फेला दिया है। डकैती के बाद भागने में सफल रहे डकैत डेढ लाख रुपए नगद सहित दो लाख के आभूषण की डकैती आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम कई थाना के पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर की छानबीन पूर्व में हुआ वारदातो का नही हुआ है अभी तक उधभेदन डोरीगंज थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव में बुधवार की रात्रि एक मोबाइल दुकानदार एवं जिला परिषद अध्यक्ष छोटी कुमारी के रिश्तेदार के घर घुस कर डकैतों ने जमकर डकैती की और घर के छ: सदस्यों को पीट-पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया एवं लाखों रुपए संपति एवं नगद लूट कर फरार हो गए। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने गुरूवार को अहले सुबह से ही छपरा-पटना मुख्य पथ को जाम कर दिया एवं एसपी को बुलाने की मांग करने लगे। एसपी सत्य वीर सिंह के पहुंचने एवं जल्द से जल्द डकैतों की गिरफ्तारी के आश्वासन मिलने के बाद एक घंटे बाद ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम को समाप्त कर दिया। जानकारी के मुताबिक मोबाइल दुकानदार डोरीगंज बाजार स्थित शिवा टेलिकॉम के मालिका मुकेश कुमार साह के घर पर दर्जन भर की संध्या में लाठी डंडे हॉकी स्टीक से लैश होकर डकैतों ने धावा बोल दिया एवं सभी अपराधी मुख्य दरवाजा बंद होने के कारण छत के रास्ते उपर चढ गए तथा उपर के बरामदे में सोए मुकेश के मौसा सुरेश साह, मौसेरा भाई बिट्टी कुमार, छोटा भाई दुर्गेश कुमार, दादा सहदेव साह एवं फुआ को आवाज देकर एवं डंडे से खोद कर जगाया तथा दरवाजा खोलने को कहा, नहीं अंजाम भोगतने की चेतावनी दी। डर के मारे इन लोगों ने दरवाजा खोल दिया, दरवाजा खुलते ही डकैतों ने इन छ: लोगों को लाठी डंडे से बुरी तरह पिटने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर बगल की कमरे में सो रहे मुकेश ने अपना दरवाजा खोला तो डकैत धक्का देकर उनके कमरे में प्रवेश कर गए एवं गहने पैसे देने की मांग करने लगे। आलमारी खोलवार कर उसमें रखे लगभग डेढ लाख रुपए नगद एवं दो लाख रुपए मूल्य के आभूषण ले लिए। साथ ही दोनों पति-पत्नी को बांध दिया एवं पति को पलग के नीचे कर दिया तथा पत्नी को अपने साथ ले जाने लगे। पत्नी के रोने गिलगिलाने के बाद दोनों को कमरे बंद कर चलते बने। इसके बाद मुकेश ने इस घटना की सूचना मोबाइल से अपनी संबंधियों को दी। किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह जो गश्ती के लिए निकले हुए थे तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों का सदर अस्पताल भेजवाया एवं डकैतो की भागने की निशान देही पर खोजबीन शुरू की। आस पास की गांवों में सूचना देकर आलर्ट किया एवं साथ ही इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारियों को दी। सूचना पर अवतारनगर, मुफस्सिल, गड़खा एवं नगर थाना की पुलिस तथा एएसपी मनीष कुमार दल बल के साथ पहुंचकर चंवर में डकैतों की खोजबीन शुरू की। उनके खोज बीन में आस पास के सिंगही, सलेमपुर, महदीपुर, मेहरौली, दफ्तरपुर के ग्रामीणों ने भी छान दिया लेकिन कोई पता नहीं चल सका। डकैत भागने मेंं सफल रहे। सभी आधे दर्जन घायलो को गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर पहुंचे पूर्व मुखिया नंद किशोर चैरसिया, लाल बाबू राय, अमर नाथ राय आदि बार बार क्षेत्र में हो रहीं ऐसी घटना होने पर प्रशासन की उदासीनता को दोषी ठहराया और कहा कि पूर्व की घटनाओं के उदभेदन नहीं होने से अपराधियोे के हौसले बुलंद हो गए है और ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैै। ज्ञात हो कि विगत 8 अक्टूबर को डकैतों ने बगल के ही सलेमपुर गांव में हरेश राय के घर डकैती कर उनके पुत्र भुनेश्वर कुमार की हत्या कर दी थी एवं लाखों रुपए लूट लिए थे। जिसमें पुलिस द्वारा कुछ अपराधियों की पहचान की बात कहीं गई थी और कहा गया था कि वे लोग मुजफ्फरपुर जेल में बंद हैं उन्हें जल्
द रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी, लेकिन पांच माह बाद भी ऐसा नहीं हो सका जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश हैं। मुकेश कुमार साह, मूलत: परसा थाना क्षेत्र के गोरिगांवा गांव के निवासी है। व्यवसाय डोरीगंज बाजार में होने के कारण वे लोग पूरा परिवार लगभग 8 वर्षो से यहां रह रहे हैं। पहले वे लोग भारे के मकान में रसलपुरा रहते थे, लेकिन एक वर्ष पूर्व महदीपुर में जमीन लेकर अपना घर बनाकर रहने लगे। मुकेश के पिता अशोक साह एवं माता अपने गांव परसा किसी शादी समारोह में गए हुए थे। वे लोग घटना के वक्ता नहीं थे। डकैत जांघिया एवं गंजी पहने हुए थे हाथ में डंडे एवं हॉकी स्टीक लिए हुए थे। केवल 20 मिनट के अंदर डकैत अपना काम कर चलते बने। 2 बजे रात्रि में आए और 2:40 बजे घटना को अंजाम देकर चलते बने। डकैत मारते हुए कह रहे थे कि सलेमपुर में डकैती के वक्त तुम छत पर से टार्च चमका रहे थे अब चमका कर दिखाओ। सुबह श्वान दस्ता की टीम भी आई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। श्री साह ने अज्ञात दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई एवं डेढ लाख नगद एवं दो लाख रुपए के गहने की लूट की बात कहीं हैं। इस बबात एसपी सत्य वीर सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस गिरोह का पता लगा लिया जाएगा। आप लोगा सहयोग करे पुलिस प्रशासन आपके साथ हैं किसी को भी बख्सा नहीं जाएगा।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed