होली खेलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा, दोनों की हुई शादी
बनियापुर. (सारण)।
होली के मौके पर प्रेमिका को रंग लगाने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने प्रेमिका के घर में ही घंटों बंधक बना दिया। जब प्रेमी ने सच्चे प्रेम की कसम खाई तब मामला गांव के पंचायत तक पहुंच गया। फिर पंचों ने फैसला सुनाया, आज से प्रेमी-प्रेमिका छुप-छुप के अपने प्यार का इजहार नहीं करेंगे, बल्कि दोनों प्रेमी युगल पति-पत्नी के रूप में अपनी गृहस्ती चलाएंगे।
मामला बनियापुर थानाक्षेत्र के हरपुर गांव की है। पंचों के फैसले पर प्रेमी प्रेमिका के परिजनों ने सहमति जताई और दोनों की शादी बेरुई स्थित शिव मंदिर में हिन्दू रीती रिवाज से कराया गया। होली के दिन जहां एक तरफ लोग रंगों से सराबोर हुए तो वही प्रेमी युगल की शादी के जश्न में जमकर गुलाल उड़ाए गए। शादी को देखने के लिए मंदिर परिसर में भीड़ उमड़ी थी। बताया जाता है कि जनता बाजार थाना क्षेत्र के चकदे गांव निवासी भृगु साह के पुत्र लेखेन्द्र को बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी शत्रुघ्न साह की पुत्री पूजा से प्रेम हो गया था। प्रेमी अक्सर यहां आया करता था। होली के दिन भी वह प्रेमिका के घर आया था। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को लग गई। ग्रमीणों ने प्रेमी को पकड़ लिया। इसके बाद स्थानीय निवर्तमान मुखिया विश्वनाथ राय,जीतेन्द्र प्रसाद, भगवानजी शर्मा, सिद्धनाथ मिश्र,प्रमोद कुमार सहित दर्जनों पंचों ने प्रेमी युगल के परिजनों व ग्रामीणों के समक्ष फैसला सुनाया। परिजनों की राजी खुशी से दोनों की शादी कराई गई।
Related News
मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed