सीवान में कुख्यात सोबराती मियां को पीट-पीट कर किया अधमरा
सीवान. जिले के गुठनी थाने के गडे़रिया गांव में गुरुवार की सुबह भूमि विवाद में कुख्यात अपराधी सोबराती मियां को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। सोबराती एक पक्ष के समर्थन में आया था। कुख्यात अपराधी सोबराती को ग्रामीणों ने विवाद करने से मना किया। मगर उसके नहीं मानने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से जमकर उसकी पिटाई की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव के लोगों के आक्रोश को देखकर सोबराती मियां के साथ आये आठ लोग अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे।
गांव में गुरुवार को सात बजे के आसपास सगीर मियां व गांव के इनके पड़ोसी फतेह मियां के बीच खेत के मेढ़ को लेकर कहा-सुनी हो गयी। फतेह मियां ने दरौली प्रखंड के पतौआ के कुख्यात अपराधी सोबराती मियां को सगीर मियां के विरुद्ध किसी अनहोनी घटना को अंजाम देने के लिए बुलाया। गड़ेरिया पहुंचते ही कुख्यात सोबराती मियां गांव में घूमकर गाली – गलौज करने लगा व सगीर मियां के दरवाजे पर जाकर उसके बेटे सर्फुद्दीन अंसारी को लात-घूसों से मारकर घायल कर दिया।
ग्रामीणों ने विवाद में हस्तक्षेप कर सोबराती मियां को समझा-बुझा कर वापस भेज दिया। परंतु मामला शांत होने के तीन घंटे के बाद करीब एक बजे वह हथियारों से लैस होकर अपने अन्य साथियों के साथ तीन बाइक पर सवार होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पुन: गांव में पहुंच गया। यह देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और लोग लाठी-डंडे से लैस होकर अपराधियों को खदेड़ने के लिए तैयार हो गए।
अपराधी कुछ समझ पाते तब तक कुख्यात सोबराती मियां को ग्रामीणों ने धर दबोचा। लात-घूसे व लाठी-डंडों से उसे मारना चालू कर दिया। हालांकि उसे पिटता देख साथ में आये बाकी आठ अपराधी अपनी जान बचाकर भाग निकले। इधर पूर्व मुखिया संजय मिश्र, सरपंच जितेन्द्र राम व सुरेश राम ने उग्र ग्रामीणों को समझा-बुझाया, वहीं घायल सोबराती मियां को उसके पुत्र मुस्ताक मियां के साथ प्राथमिक उपचार के लिए मैरवा भेज दिया। गांव के दो परिवारों के बीच तनाव व्याप्त है। इस संबंध में थाना प्रभारी निर्भय कुमार राय ने बताया कि एक तरफ से आवेदन मिला है, घटना पर नजर रखी जा रही है।
क्या कहते हैं एसपी : एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि मारपीट में सोबराती मियां घायल हुआ था। उसका इलाज चल रहा है। इलाज के लिए पटना भेजा गया है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed