लड़कियों की फौज बनाने में लगे बिहार के नक्सली!
मुफ्त शिक्षा के नाम पर मिल रही ‘लाल सलाम’ की शिक्षा
नक्सलियों के चंगुल से बचकर बाहर आई छात्राओं ने किया खुलासा
बिहार कथा, जमुई।
मुफ्त शिक्षा देने के नाम पर नक्सली बच्चों को (लाल सलाम) नक्सली ट्रेनिंग दी जा रही है। इस बात का खुलासा नक्सल प्रभावित जमुई जिला के वरहट थाना क्षेत्र के भलूका गांव से लापता तीन छात्राओं ने उनके चंगुल से बचकर आने के बाद किया है। तीन दिन पहले भलूका गांव के तीन छात्राओं का अपहरण कर लिया गया था। पीड़ित छात्र के परिजनों को बताया गया कि उसे पढ़ाने के लिए ले जाया गया है। अपहरण कर लड़कियों का नामांकन एक कोचिंग संस्थान में कराय गया। यहां पर नक्सलियों ने शिक्षा के नाम पर बच्चों को किताब की जगह नक्सली साहित्य पढ़ाया जाने लगा। खाली समय में हथियार चलाने और उसके बारे में बताया जाता था। विरोध करने पर छात्रों के साथ मारपीट किया जाता था। नक्सलियों के चंगुल से बचकर बाहर आई छात्रों ने इस बात का खुलासा किया है। छात्रों ने बताया कि चंदन नामक व्यक्ति उसे बहला फुसला कर ले गया था। घर आने पर इसने बताया कि मुफ्त शिक्षा के नाम पर वे लोग लाल आतंक की शिक्षा दे रहे थे।
मुफ्त कोचिंग सेंटर व ग्रामीण शिक्षा योजना का झांसा : नक्सली क्षेत्र के बच्चों को संस्थानों से जुड़ने के लिए अभियान चला रहे हैं। ये छात्रों को नक्सली सिद्धांत के बारे में बताते हैं व संगठन से जुड़ने के लिए प्रलोभन भी देते हैं। नक्सली नि:शुल्क शिक्षा के नाम पर क्लास 1 से 6 तक के बच्चों को कॉपी, कलम, पेंसिल व स्लेट मुफ्त में दे रहे हैं।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed