मशरूम की खेती से बनाई पहचान, अब प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सम्मानित
जीतेन्द्र कुमार झा.जमुई।
मशरूम की खेती से अपनी अगल पहचान बनाने वाले जमुई के युवक मोहन प्रसाद केशरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्मानित करेंगे। 9 अप्रैल को दिल्ली में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित लीडरशिप मीट में सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान के लिए बिहार से दो लोगों का चयन किया गया है जिनमें जमुई के मोहन व दरभंगा की पुष्पा झा हैं। जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत केबाल गांव निवासी मोहन प्रसाद केशरी 2010 से मशरूम की खेती कर रहे हैं। उन्होने मशरूम की खेती के लिए अपने गांव के अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित किया। केबाल गांव में आज लगभग 60 परिवार मशरूम की खेती कर अपनी जीविका चला रहे हैं। मोहन केशरी ने मशरूम की खेती के साथ मशरूम के बीज उत्पादन व मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी लगातार अपनी सहभागिता बनाए रखी।
गिद्धौर प्रखंड का केबाल गांव आज मशरूम गांव के नाम से जाना जाता है। यहां के लगभग 60 परिवार मशरूम की खेती से जुड़े हुए हैं। हर साल लगभग 20 क्विंटल मशरूम गांव में उगाया जा रहा है। इस गांव के लोगों को पहले मशरूम की खेती के लिए कोई बैंक ऋण नहीं मिलता था। पहले नाबार्ड ने इस काम को शुरू किया तथा हाल के दिनों में बिहार ग्रामीण बैंक के सहयोग से ग्रामीणों को मशरूम की खेती के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
कहते हैं मोहन केशरी
मोहन केशरी ने बताया कि उनका यह प्रयास है कि जमुई जिले को मशरूम जिला के नाम से जाना जाए। इसकी खेती से काफी फायदा है। मशरूम खाने से लोगों को कई प्रकार की बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। मधुमेह, हीमोग्लोबीन की कमी, कैल्सियम की कमी, ब्लड प्रेशर आदि से निजात मिल सकती है।
Related News

मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More

सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed