बिना वेतन काम कर रहे ढाई लाख मास्टर

teacher in saran1मानवाधिकार आयोग ने स्मृति आयोग के मंत्रालय को भेजा नोटिस
बिहार कथा. पटना। बिहार में सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के लगभग ढाई लाख स्कूली शिक्षकों का वेतन भुगतान कथित तौर पर नहीं करने के बारे में मीडिया में आई खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए बिहार मानवाधिकार आयोग ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) को एक नोटिस भेजकर 21 अप्रैल तक जवाब मांगा है। बीएचआरसी के एक बयान के मुताबिक आयोग के सदस्य नीलमणि ने कहा कि शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं होने या इसमें देर होने से उनकी प्रेरणा पर प्रतिकूल असर पड़ा है जिससे योजना के उस उद्देश्य को नुकसान पहुंचा है जिसके लिए यह शुरू की गई थी। मंत्रालय से 21 अप्रैल तक अपना जवाब या टिप्पणी दाखिल करने को कहा गया है जब विषय सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। इससे पहले 19 फरवरी को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने एक नोटिस के जवाब में बीएचआरसी के बताया था कि वेतन में देर भारत सरकार द्वारा धन राशि कम किए जाने और इसे जारी करने में देर किए जाने के चलते हुई। राज्य परियोजना निदेशक ने कहा था कि इसने यह भी कहा है कि स्कूल शिक्षक वेतन नहीं पा रहे हैं क्योंकि भारत सरकार की ओर से राशि जारी करने में देर की गई या रकम घटा दी गई। हालांकि, यह दलील दी कि अब भारत सरकार ने दूसरी किश्त के रूप में 771 करोड़ रुपए जारी किए हैं और राज्य सरकार ने भी एसएसए के तहत 345 करोड़ रुपए के अपने अंशदान को मंजूरी दी है। आयोग ने इससे पहले राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, बिहार सरकार में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को नोटिस जारी किया था।






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com