पिछले साल हुआ था विवाद, इस बार होली से पहले तलवार से काटा राजमिस्त्री का हाथ
गया. गुरुआ थाना के फुलवरिया गांव के गंघर आहर के पास रविवार की शाम हमलावरों ने घर लौट रहे राजमिस्त्री रामरूप यादव को तलवार और रड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर स्थिति में उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोनहथू गांव का रहने वाला रामरूप राजमिस्त्री का काम करने के बाद घर को लौट रहा था। इसी क्रम में पांच की संख्या में रहे हमलावरों ने उसके घुटने पर राड से वार कर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद तलवार से वार कर दाहिने हाथ की बाजू काट दी। बाएं हाथ की कई उंगलियां काटी और इस हाथ को भी काटने का प्रयास किया। इतना ही नहीं उसके पैर में भी कई जगहों पर तलवार से वार किया गया। इस दौरान लोहे के राड से उसकी लगातार पिटाई की जा रही थी। यह संयोग रहा कि कुछ लोग शौच को उस स्थान की ओर रहे थे जिन्हें देखकर हमलावर भागने में सफल रहे।
पिछले साल की होली की निकाली गई रंजिश
गंभीर रूप से घायल रामरूप ने बताया कि पिछले साल होली पर्व के दौरान ही सोनहथू गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। मारपीट की भी घटना हुई थी। पिछले साल की होली की रंजिश का बदला इस साल की होली में उक्त लोगों ने लेने का प्रयास किया है। सभी आरोपित सोनहथू गांव के ही बताए जाते हैं।
5 के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज
सोनहथू गांव के मजदूर रामरूप यादव पर हमले के बाद मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गुरुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि पांच लोगों सोनहथू गांव के ही दिनेश यादव, सुरेन्द्र यादव, रामप्रवेश यादव, रामइश्वर यादव और डब्ल्यू यादव को अभियुक्त बनाया है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed