पंडिजी से दिन दिखा कर कर रहे नॉमिनेशन

jyotish before election nominationगोपालगंज/सिवान. पंचायत चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार इनदिनों पंडितजी का चक्कर लगा रहे हैं। पंडितों से संभावित उम्मीदवार नामांकन के लिए शुभ मुहुर्त दिखवा रहे हैं। इस समय पंडितों, तांत्रिकों और ओझाओं की भी पूछ बढ़Þ गई है। नामांकन करने वाले उम्मीदवार पंडितों के यहां पहुंचकर अपने नाम, राशि, उम्र के अनुसार दिन दिखवा रहे हैं कि कब शुभ मुहुर्त बनता है। जिला परिषद 17 से नामांकन के लिए राधा देवी के पति ने दिन दिखवाए हैं। उन्हें पंडित द्वारा साढ़े ग्यारह बजे के बाद और साढ़े तीन बजे के पहले नामांकन के लिए शुभ समय बताया गया है। मीना देवी भी इसी दिन नामांकन क्षेत्र संख्या 18 से करेंगी। वे भी ओझा से दिन दिखवा चुकी है। मुखिया अजय भूषण दिवाकर भी पत्नी स्मिता का नामांकन 11 को ही कराएंगे। उनके आचार्य ने दोपहर का समय शुभ बताया है। अन्य लोग भी 16 को शुभ मुहुर्त में नामांकन करेंगे। पंडितों द्वारा उम्मीदवारों को नामांकन करने के लिए दंड, पल, दिन, समय, कपड़े का रंग, दिशाएं आदि भी बताया जा रहा है। कुछ पीले वस्त्र में नामांकन करने आएंगे तो कुछ हरे रंग के कपड़े में। कुछ को गुलाबी बताया जा रहा है तो कुछ ब्लू रंग में नामांकन करने आएंगे। उधर मंसुरपुर हलैया में शंभू शरण राय 15 को नामांकन करेंगे। उन्हें तांत्रिक द्वारा इसी दिन शुभ बताया गया है। ब्रह्मदेव राय भी 16 को नामांकन करने के लिए दिन दिखवा चुके हैं।
महिला उम्मीदवार भी लगा रही पंडितजी का चक्कर
खासकर महिला उम्मीदवारों के लिए शुभ मुहुर्त मायने बताया जा रहा है। कुछ महिला उम्मीदवार नई साड़ियों में नामांकन करने आएंगी। उन्हें पंडितों द्वारा कोड़े साड़ी में नामांकन करने जाने के लिए कहा गया है। ज्यादातर कपड़ों के रंग भी पंडितों द्वारा बताए जाए जा रहे हैं। भगवा कलर भी प्रत्याशियों के लिए शुभ बताया जा रहा है। inputs : livehindustan.com






Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com