हर सदर अस्पतल में होगा शराबियों का मानसिक इलाज
सरफरोज अहमद. गोपालगंज।
एक अप्रैल से हो रहे शराब मुक्त बिहार को लेकर सरकार राज्य के सभी सदर अस्पतालों में नशा मुक्ति केंद्र खोल रही है . इसी के तहत मंगलवार को गोपालगंज सदर अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन डीएम राहुल कुमार ने फीता काटकर कर किया . इस नशा मुक्ति केंद्र में शराब के गिरफ्त में जा चुके लोगों का शारीरिक और मानसिक इलाज किया जाएगा साथ ही इन लोगो को शराब छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं पूरा कर लिया है. इस केंद्र के लिए एक स्पेशल डाक्टर, नर्स और गार्ड की व्यवस्था की गई है. केंद्र के अन्दर टीवी, कंप्यूटर सहित अन्य व्यवस्थाएं रहेगी. इस केंद्र भर्ती मरीजो को मुफ्त में दवा इलाज और भोजन का इंतजाम किया गया है . केंद्र में भर्ती मरीजो को शराब छोड़ने के लिए दवा के साथ साथ मोटिवेट किया जाएगा ताकि इनलोगों के जिंदगी से शराब दूर हो जाए. उदघाटन के मौके पर सीएस मधेश्वर प्रसाद शर्मा, प्रभारी अस्पताल प्रबंधक खुशबु कुमारी, डीपीएम अरविन्द कुमार सहित अन्य अस्पताल प्रशासन भी मौजूद था.
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed