सिवान में शराब भठियों में छापेमारी, सैकड़ो लीटर शराब बरामद, दो गए जेल
तरवारा (सिवान) जी बी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर, चाड़ी सिकंदर पुर व गौर रौजा गांव में थाना अवर निरीक्षक अवधेश कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने गत शनिबार के देर संध्या अबैद शराब निर्माण कारखाना व बिक्रेताओं के यहाँ सघन छापेमारी किया गया ।सघन छापेमारी के दौरान दर्जनों शराब भठियों को ध्वस्त किया गया । वही सैकड़ो लीटर अर्ध निर्मित अबैद शराब को नस्ट किया गया तथा सैकड़ो लीटर शराब व शराब बनाने वाले उपकरण को बरामद कर थाना लाया गया ।जबकि अबैद शराब कारोबारी चाड़ी सिकंदर पुर गांव निवासी बिनोद पासी व रौजा गौर गांव के उपेंदर महतो को गिरफ्तार किया गया । जिसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।वही थाना कांड संख्या 61/16 दर्ज करते हुए चाड़ी सिकंदरपुर गांव के विजय पासी, उमेश पासी व राजेंदर पासी तथा दीनदयाल पुर गांव के मनोज पासी को नामजद किया गया है ।जिसके गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है । इस छापेमारी में थाना के सहायक अवर निरीक्षक पन्नालाल यादव, सत्येंदर कुमार सिंह, नकुल प्रसाद व थाना बल उपस्थित थे ।जबकि अनुसन्धान कर्ता सहायक अवर निरीक्षक पन्नालाल यादव ने बताया की प्राथमिकी दर्ज किया गया है और नामजद अबैद शराब कारोबारियों के गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जूट गई है ।
(Next News) महाराजगंज में स्कूल बना रण क्षेत्र, आपस में भीड़े शिक्षक »
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed