बिहार के लाल को दिल्ली पुलिस की कमान
पटना/दिल्ली। मूल रूप से बिहार के रहने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने सोमवार को दिल्ली पुलिस के नए आयुक्त के रूप में प्रभार संभाल लिया है। वर्मा ने इस पद को एक ऐसे समय पर संभाला है, जब जेएनयू प्रकरण से निपटने को लेकर दिल्ली पुलिस आलोचनाओं का सामना कर रही है।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वर्मा ने बीएस बस्सी की जगह ली है। मालूम हो कि पिछले एक वर्ष से विभिन्न मुद्दों को लेकर निवर्तमान आयुक्त बस्सी की ह्यआपह्ण सरकार के साथ तनातनी रही थी।
एजीएमयूटी (अरूणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) के वर्ष 1979 बैच के अधिकारी वर्मा तिहाड़ जेल के महानिदेशक के रूप में काम कर रहे थे। उन्होंने दिल्ली पुलिस की कमान एक ऐसे समय पर संभाली है, जब वह जेएनयू प्रकरण से निपटने को लेकर बढ़Þती आलोचनाओं में घिरी है।
पुलिस (प्रशासन) में विशेष आयुक्त के रूप में सेवाएं देने के बाद, वर्मा छह अगस्त 2014 को तिहाड़ के महानिदेशक बने थे। उन्होंने 17 माह बाद सेवानिवृत्त होना है। वर्मा दिल्ली पुलिस में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इन पदों में दक्षिण जिले में पुलिस उपायुक्त, अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त, नई दिल्ली रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त, विशेष पुलिस आयुक्त (इंटेलिजेंस) और सतर्कता के विशेष पुलिस आयुक्त शामिल हैं। वर्मा अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पुलिस महानिरीक्षक और पुडुचेरी में पुलिस महानिदेशक रहे हैं। आलोक बेहद साफ सुथरी छवि वाले आईपीएस अधिकारी माने जाते हैं।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed