एक थप्पड़ ने बनाया शहाबुद्दीन को नेता से बाहुबली

sahabuddin siwanसीवान। एक समय राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन अपने समर्थकों व विरोधियों के बीच रॉबिनहुड के रूप में जाने जाते थे। तब सीवान में कानून का राज नहीं बल्कि शहाबुद्दीन का शासन चलता था। आपको बताते चलें कि 15 मार्च 2001 में ही पुलिस जब राजद के एक नेता के खिलाफ एक वारंट पर गिरफ्तारी करने दूसरे दिन दारोगा राय कॉलेज में पहुंची तो शहाबुद्दीन ने गिरफ्तार करने आए अधिकारी संजीव कुमार को ही थप्पड़ मार दिया था। उनके सहयोगियों ने पुलिस वालों की जमकर पिटाई कर दी थी। इसके बाद बिहार पुलिस शहाबुद्दीन पर कार्रवाई की कोशिश में उनके प्रतापपुर वाले घर पर छापेमारी की, लेकिन अंजाम बेहद ही दुखद रहा था। शहाबुद्दीन समर्थक व पुलिस के बीच करीब तीन घंटे तक दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में आठ ग्रामीण मारे गए थे। इसके बाद पुलिस को खाली हाथ बैरंग लौटना पड़ा था। तभी से शहाबुद्दीन की गिनती सीवान की नहीं बल्कि प्रदेश व देश स्तर पर भी एक राजनेता से इतर बाहुबली के रूप में होने लगी। हालांकि इस संगीन वारदात के बाद भी शहाबुद्दीन के खिलाफ कोई मजबूत केस नहीं बनाया गया था। यह अलग बात है कि तत्कालीन डीएम सीके अनिल व एसपी रत्न संजय ने 2005 के अप्रैल में शहाबुद्दीन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कानून के शिकंजे में कस दिया था।
2003 में डीपी ओझा ने कसा था शिकंजा शहाबुद्दीन पर
मो. शहाबुद्दीन को लंबे समय तक राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा और आज भी उनके साथ ही है। हालांकि 2003 में डीपी ओझा ने डीजीपी बनने के साथ ही शहाबुद्दीन पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया। उन्होंने शहाबुद्दीन के खिलाफ सबूत इकट्टे कर कई पुराने मामले फिर से खोल दिए।
इन मामलों की जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंपा गया था, उनकी भी समीक्षा कराई गई। माले कार्यकर्ता मुन्ना चौधरी के अपहरण व हत्या के मामले में शहाबुद्दीन के खिलाफ वारंट जारी हुआ और उन्हें अदालत में आत्मसर्पण करना पड़ा। शहाबुद्दीन के आत्मसमर्पण करते ही सूबे की सियासत गरमा गई और मामला आगे बढ़Þता देख राज्य सरकार ने डीपी ओझा को ही डीजीपी पद से हटा दिया गया।
चार बार सांसद और दो बार रहे विधायकsahabuddin
एक बाहुबली से राजनेता बनने का मोहम्मद शहाबुद्दीन का सफर बड़ा ही दिलचस्प रहा है। बिहार में कभी अपराध का बड़ा नाम रहे शहाबुद्दीन का जन्म 10 मई1967 को सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के प्रतापपुर गांव में हुआ था। सीवान के चार बार सांसद और दो बार विधायक रहे शहाबुद्दीन ने कॉलेज के दौरान अपराध की दुनिया का दामन थाम लिया था।
1980 में डीएवी कॉलेज से राजनीति में कदम रखने वाले इस नेता ने माकपा व भाकपा (मार्क्सवादी – लेनिनवादी) के खिलाफ जमकर लोहा लिया और इलाके में ताकतवर राजनेता के तौर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। भाकपा माले के साथ उनका तीखा टकराव रहा। सीवान में दो ही राजनीतिक धुरिया थीं तबएक शहाबुद्दीन व दूसरा भाकपा माले।
1993 से 2001 के बीच सीवान में भाकपा माले के 18 समर्थक व कार्यकतार्ओं को अपनी जान गंवानी पड़ी। जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर व वरिष्ठ नेता श्यामनारायण भी इसमें शामिल थे। इनकी हत्या सीवान शहर में 31 मार्च 1997 को कर दी गई थी। इस मामले की जांच सीबीआई ने की थी।
1986 में दर्ज हुआ पहला केस
सीवान के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन पर 1986 में हुसैनगंज थाने में पहला आपराधिक केस दर्ज हुआ। फिर तो इसके बाद उनके खिलाफ लगातार मामले दर्ज होते चले गए। इस वजह से देश की क्रिमिनल हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट में वे शामिल हो गए। 1990 में निर्दलीय विधायक बनने के बाद शहाबुद्दीन लालू प्रसाद के नजदीक चले गए। फिर विधायक और सांसद भी बने।
एसपी पर भी चलाई थी गोली
1996 में लोकसभा चुनाव के दिन ही एक बूथ पर गड़बड़ी फैलाने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार करने निकले तत्कालीन एसपी एसके सिंघल पर गोलियां चलाई गई। आरोप था कि खुद शहाबुद्दीन ने गोलियां दागी और सिंघल को जान बचाकर भागना पड़ा। इस कांड में शहाबुद्दीन को दस वर्ष की सजा हो चुकी है।
अक्सर लालू से नाराज होते थे शहाबुद्दीनsahabuddin with laloo
1990 से लेकर 2005 तक राजद की सरकार में शहाबुद्दीन के रिश्ते लालू से बनते बिगड़ते रहे हैं। बावजूद शहाबुद्दीन ने कभी पार्टी नहीं छोड़ी। तत्कालीन डीजीपी डीपी ओझा ने शहाबुद्दीन पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी तो सरकार और शहाबुद्दीन के बीच सीधी जंग छिड़ने की नौबत आ गई थी।
अंतत: डीपी ओझा ने शहाबुद्दीन पर मुन्ना चौधरी अपहरण कांड में गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। नतीजतन शहाबुद्दीन को इस केस में 13 अगस्त 2003 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा था। उसी की मार आज शहाबुद्दीन झेल रहे हैं। इसी क्रम में 2004 में लालू से शहाबुद्दीन नाराज हो गए। शहाबुद्दीन ने मीडिया के सामने बयान दे दिया था कि उन्होंने राजद से नाता तोड़ लिया। नतीजतन लालू को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती के दौरान शहाबुद्दीन से मिलना पड़ा था। इसके बाद शहाबुद्दीन ने पार्टी छोड़ने से मीडिया से इनकार कर दिया। फिर उसके बाद से दोनों में मधुर रिश्ते बन गए।
लालू ने उस मनमुटाव को दूर करने के लिए सीवान पहुंचने पर सिर्फ इतना ही कहा था कि सीवान का सांसद मेरा छोटा भाई है, मिलने आया था। सरकार बदलने के बाद भी लालू शहाबुद्दीन से मिलने जेल के अंदर गए थे। 16 मार्च 2001 को प्रतापपुर कांड के दौरान भी शहाबुद्दीन लालू से नाराज हो गए थे। उस दौरान इस घटना के बाद भाजपा शहाबुद्दीन को अपनी पार्टी में मिलाने के लिए आतुर थी। तभी भाजपा के एक बड़े नेता ने बयान दिया था कि सांसद के घर पर हमला नहीं बल्कि लोकतंत्र पर हमला है। उसके बाद लालू सात दिन के बाद शहाबुद्दीन के गांव पहुंचे और सभी मामलों को सीआईडी कंट्रोल के हवाले कर दिया और तत्काल प्रभाव से सीवान के एसपी बच्चू सिंह मीणा व डीएम रसीद अहमद खां का तबादला कर दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ था।
शहाबुद्दीन को जमानत के बाद भी रहना होगा जेल में
राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। यह वह मामला है जिसमें उन्हें आजतक जमानत नहीं मिली थी। आखिरकार चर्चित तेजाब कांड में दो सहोदर भाइयों की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा मिलने के बाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। बावजूद शहाबुद्दीन जेल से बाहर नहीं आ सकते हैं। जेल से बाहर आने के लिए उन्हें राजीव रौशन हत्याकांड में जमानत लेनी होगी।shahabuddin-s_bihar katha

चर्चित तेजाब कांड के चश्मदीद गवाह राजीव रौशन की हत्या मामले में आखिरकार हाईकोर्ट ने 3 फरवरी को शहाबुद्दीन की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने इस केस में डायरेक्शन दिया था कि नीचली अदालत से इस मामले की सुनवाई करा ली जाए। चर्चित तेजाबकांड में शहाबुद्दीन को जमानत मिलने के बाद फिर एक बार राजीव रौशन हत्याकांड में जमानत की अर्जी कोर्ट में दाखिल की जाएगी।
इससे पहले 11 दिसम्बर 15 को राजीव रौशन के दो भाइयों की हत्या में शहाबुद्दीन को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इस मामले में शहाबुद्दीन की ओर से हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। इसपर सुनवाई के बाद बुधवार को कोर्ट से बहुत बड़ी राहत मिल गई है। यह घटना 2004 की है।
तेजाबकांड के चश्मदीद गवाह राजीव रौशन की डीएवी कॉलेज मोड़ पर 16 जून, 14 को साढ़े आठ बजे रात में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। राजीव रौशन के पिता चंदाबाबू ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इसमें जेल में बंद मो. शहाबुद्दीन पर साजिश रचने व उनके पुत्र ओसामा पर गोली मारने का आरोप लगाया गया था।
पुलिस ने शहाबुद्दीन को इस मामले में रिमांड कर दिया और उनके पुत्र के बिन्दु पर जांच करने लगी। इस मामले में सीवान कोर्ट से जमानत नहीं मिलने पर हाई कोर्ट में अपील की गई थी, लेकिन जमानत नहीं मिली।
पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन 12 साल से भी अधिक समय से जेल में बंद हैं। तीन दर्जन से अधिक मामले उनपर दर्ज हैं। ट्रायल कोर्ट के गठन के बाद 12 मामलों का फैसला आ चुका है जिसमें आठ मामलों में एक साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो चुकी है। चार मामलों में बरी भी हो चुके हैं। अब राजीव रौशन हत्या मामले को छोड़कर सभी मामलों में शहाबुद्दीन को जमानत मिल चुकी है। यदि 11 मामलों को छोड़ दें तो जेल के अंदर बने ट्रायल कोर्ट में अभी भी 37 मामले लंबित पड़े हैं।
इन मामलों में हुई है सजा
चर्चित तेजाबकांड (दो भाईयों की हत्या)- उम्रकैद
छोटेलाल अपहरण कांड- उम्रकैद
एसपी सिंघल पर गोली चलाने के मामले में- 10 वर्ष
आर्म्स एक्ट के मामले में 10 वर्ष
जीरादेई थानेदार को धमकाने के मामले में 1 वर्ष
चोरी की मोटरसाइकिल बरामद में 3 वर्ष
माले कार्यालय पर गोली चलाने के मामले में 2 वर्ष
राजनारायण के मामले में 2 वर्ष
किसमें हुए बरी
दारोगा संदेश बैठा के साथ मारपीट के मामले
डीएवी कॉलेज में बमबारी
सूता फैक्ट्री के मामले
एक अन्य मामले

मुझे इंसाफ चाहिए, अभीतक संतुष्ट नहीं
सीवान। तीन बेटों को गंवाने वाले सीवान शहर के व्यवसाई चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू ने कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए। अभी तक कि कार्रवाई से मैं संतुष्ट नहीं हूं। तीनों बेटों की हत्या के मामले में सभी आरोपितों को फांसी की सजा नहीं होती है तबतक संतुष्ट होने का सवाल ही नहीं उठता है। वैसे मेरे तीनों बेटों की हत्या की भरपाई भी सजा से नहीं हो सकती है। अभी तक कोर्ट पर जरूर भरोसा है कि आरोपितों को सजा अवश्य मिलेगी।

तेजाब से नहलाकर दो भाइयों की हत्या में शहाबुद्दीन को मिली थी उम्रकैद
तेजाब से नहलाकर दो सहोदर भाईयों की हत्या करने के आरोप में स्पेशल जज अजय कुमार श्रीवास्तव ने 11 दिसम्बर को राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। साथ ही अन्य आरोपित शेख असलम, राजकुमार साह व मो. आरिफ को भी सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए सभी पर जुमार्ना लगाया था। शहाबुद्दीन पर 302 में 20 हजार व 364 ए में 10 हजार व अन्य आरोपितों पर भी 10-10 हजार रुपए का जुमार्ना लगाया था। जुमार्ना की राशि जमा नहीं करने पर सजा की अवधि बढ़Þ सकती है। यदि शहाबुद्दीन जुमार्ना की राशि नहीं देते हैं तो पांच साल व तीन साल की सजा की अवधि बढ़Þ जाएगी। सभी दफा भी साथ-साथ चलेगी।siwan sahabuddin
इधर तेजाब कांड में चश्मदीद गवाह राजीव रौशन की गवाही को व मोबाइल के कॉल डिटेल को साक्ष्य मानते हुए कोर्ट ने माना है कि शहाबुद्दीन जेल से बाहर जाकर घटना को अंजाम दिए हैं। फोन पर दो लाख की रंगदारी मांगने व जेल से बाहर जाकर प्रतापपुर में शहर के व्यवसाई चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदाबाबू के दो पुत्रों गिरीश राज व सतीश राज का अपहरण कराकर प्रतापपुर में तेजाब से नहालकर हत्या करने की चश्मदीद गवाह राजीव रौशन की गवाही को साक्ष्य मानते हुए शहाबुद्दीन को मंडलकारा में बने स्पेशल कोर्ट ने दफा 302, 201, 364 ए, 120 बी के तहत दोषी करार दिया था। वहीं सह अभियुक्त राजकुमार साह, आरिफ उर्फ सोनू व असलम को दफा 364 ए व 323 में दोषी करार दिया।
शहाबुद्दीन समेत किसी आरोपित को सजा सुनाने के दौरान जमानत नहीं दी गई थी मालूम हो कि 2004 में 16 अगस्त को राजीव रौशन के दो भाइयों गिरीश कुमार व सतीश कुमार का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि दोनों को प्रतापपुर ले जाकर तेजाब से नहलाकर हत्या कर दी गई थी। इस कांड के चश्मदीद गवाह राजीव रौशन की भी 16 जून 14 को डीएवी मोड़ पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
तीनों बेटे की मां व व्यवसाई चन्दकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू की पत्नी कलावती देवी ने मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। उस समय एफआईआर में दो आरोपित व पांच अज्ञात थे। हालांकि इन अभियुक्तो का अलग मुकदमा चल रहा है। 2009 में सीवान के तत्कालीन एसपी अमित कुमार जैन के निर्देश पर केस के आइओ ने शहाबुद्दीन, असलम, आरिफ व राज कुमार साह को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया था। उसके बाद शहाबुद्दीन को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दाखिल किया। कोर्ट ने 09.09.2009 को शहाबुद्दीन को रिमांड पर ले कर इस मामले में सुनवाई शुरू कर दी। इस मामले में पांच सालों से सुनवाई चल रही थी और छह माह से बहस। उसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया।
प्राथमिकी -16 अगस्त 2004
किस दफा में दर्ज हुई थी प्राथमिकी-341, 323, 380, 435, 364/34
अप्राथमिकी अभियुक्त- मो. शहाबुद्दीन, असलम, आरिफ व राजकुमार साह
प्राथमिकी अभियुक्त-नागेन्द्र तिवारी, मदन शर्मा व पांच अज्ञात (अलग ट्रायल चल रहा है)
शहाबुद्दीन को रिमांड- 9 सितम्बर 2009
चार्जशीट दाखिल- 3 नवम्बर 2009
कोर्ट ने लिया संज्ञान-10 नवम्बर 2009
आरोप गठन- 4 जून 2010 किस दफा में – 302, 201, 364 ए व 120 बी, 323

केस के आईओ थे- चार
1. अमरकांत झा
2.धर्मदेव राम
3. बीके शाही
4. अरुण कुमार रजक (सभी मुफस्सिल थानेदार)
अभियोजन पक्ष के गवाहों की संख्या 11 जैसे चंदाबाबू, कलावती देवी, चश्मदीद गवाह राजीव रौशन, आईओ अमरकांत झा, धर्मदेव राम, बीके शाही, अरुण कुमार रजक आदि।
बचाव पक्ष से गवाह- 1 अधिवक्ता कलीमुल्लाह खां

क्या कहते हैं शहाबुद्दीन के अधिवक्ता
बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने कहा कि अब शहाबुद्दीन को राजीव रौशन में भी जमानत मिल जाएगी। दोबारा जमानत अर्जी दाखिल की जाएगी। अभी तय नहीं हुआ है कि जमानत अर्जी हाईकोर्ट में दाखिल होगी या निचली अदालत में। दोनों केस एक दूसरे से जुड़े हैं, इसलिए उसमें जमानत मिलने के बाद इस केस में भी अब जमानत मिल जाएगी। from livehindustan

ऐसे दर्ज की गई थी एफआईआर

मेरा नाम कलावती देवी उम्र 50 पति चंद्रकेश्वर प्रसाद साकिन नटवर सेमरिया थाना रिविलगंज, जिला सारण वर्तमान पता यादव मार्केट सीवान है। आज दिनांक 16.08.2004 को सात बजे संध्या में हम अपने घर पर यादव मार्केट सीवान में मुफस्सिल के दारोगाजी के साथ बयान देती हूं कि मैं अपने घर यादव मार्केट में थी। मेरा चुर हट्टी में किराना की दुकान है। जिस दुकान पर हमारा बेटा सतीश कुमार उर्फ सोनू (18) वर्ष है। जो दुकानदारी कर रहा था। दूसरा दुकान जेनरल स्टोर का बस स्टैंड सीवान में रोड से पश्चिम में स्थित है। दुकान पर हमारा मझौला लड़का गिरीश कुमार उम्र 24 है जो दुकानदारी करता है। दुकान पर 16.08.2004 को करीब पौने एक बजे दिन में मेरा नौकर विकास बड़हरिया स्टैंड वाले दुकान पर से आकर कहा कि तीन आदमी दुकान पर जाकर करीब साढ़े बारह बजे दिन में मारपीट किए तथा उसे पकड़ कर एक काले रंग की गाड़ी पर बैठा कर टाउन की ओर चले गए।
हमारा दूसरा नौकर बलिस्टर यादव उम्र करीब 16 वर्ष चुर हटी वाले किराना दुकान से बताया कि हमारे किराना दुकान से हमारे लड़के सतीश कुमार उर्फ सोनू को दो व्यक्ति पकड़ कर जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठा कर लेकर चले गए। दोनों लड़का अबतक वापस लौट कर नहीं आया। उपरोक्त हमारे दोनों लड़कों को अज्ञात लोगों ने मारपीट की। तथा अपहरण कर लिया है।
बस स्टैंड स्थित दुकान से आकोपुर गांव के नागेन्द्र तिवारी कुछ लोगों के साथ आए थे। हमारे पति कल 15.08.2004 को एक बजे दिन में ही पटना चले गए है। जो अभी तक वापस नहीं लौटे है। हमे यह भी पता चला है कि हमारे बड़हरिया बस स्टैंड स्थित जेनरल स्टोर दुकान में अज्ञात लोग आकर मारपीट व लूटपाट भी किए है। हमारे दोनों लड़कों को अपहरण करके ले गए है। हत्या करने के नीयत से उक्त घटना में मदन शर्मा व नागेन्द्र तिवारी अपने समर्थकों के सहयोग से कराए है। यही हमारा बयान है। – कलावती देवी






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com