सीवान की सवारी गाड़ी में ठेंगे पर है नियम!

maharajganj siwan ralystationमहाराजगंज-सीवान सवारी गाड़ी में गार्ड बोगी के पीछे लगते हैं तीन डिब्बे
हमेशा थावे से आने वाली सवारी गाड़ी की पीछे वाली बोगी में नहीं रहता है एलवी का बोर्ड
बिहार कथा. सीवान . सीवान जंकशन से बन कर चलने वाली अधिकतर ट्रेनों का परिचालन रेल नियमों की अनदेखी कर किया जाता है. इसके कारण कभी कोई बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. सीवान जंकशन से प्रतिदिन सुबह करीब 10 बजे जाने वाली सवारी गाड़ी में गार्ड की बोगी के पीछे तीन और बोगी लगाई जाती हैं. ऐसे तो गार्ड के पीछे कोई बोगी नहीं लगती है, लेकिन विशेष परिस्थिति में गार्ड के बोगी के पीछे दो बोगी लगाने का नियम है. इस संबंध में गार्ड से जानकारी लेने का प्रयास किया गया, तो गार्ड ने अपना नाम नहीं बताते हुए बताया कि गार्ड की डायरी में लिखा है कि गार्ड बोगी के पीछे मुख्य परिचालन पदाधिकारी ने तीन बोगी लगाने का आदेश दिया है. सवाल यह है कि यह कब तक चलेगा. किसी को पता नहीं.  दूसरी तरफ थावे से सीवान और सीवान से महाराजगंज के बीच चलने वाली ट्रेनों में देखा जाता है कि ट्रेन की अंतिम बोगी के पीछे एलवी का बोर्ड नहीं लगा रहता है. कभी-कभी तो बोर्ड की जगह लाल कपड़े को बांध कर ट्रेनों को चलाया जाता है.स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहले गार्ड की बोगी के पीछे दो ही बोगी लगाने का नियम था. अब तीन बोगी लगाने का नया नियम आया है.






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com