यहां गाड़ी लेकर आए तो देने होंगे एक हजार!
एचएच 31 पर एक हजार में एंट्री कार्ड के नाम पर पुलिस के लिए दलाल वसूलते हैं रुपए
बिहार कथा .किशनगंज। एनएच 31 से कहीं आप जा रहे हैं तो जाइए, मगर बिहार सीमा में मत आइएगा। अगर गलती से प्रवेश कर गए तो आपसे एक हजार रुपए लिया जाएगा वो भी एंट्री के नाम पर और थमा दिया जाएगा एक एंट्री कार्ड। दरअसल, किशनगंज होकर गुजरनेवाली एनएच- 31 मात्र तीन किलोमीटर ही जिले को छूती है और ए तीन किलोमीटर की इलाके को चंबल घाटी के नाम से पूरे भारत के ट्रक चालक जानते हैं। दलालों के लिए ए सड़क स्वर्ग माना जाता है। बिहार व पश्चिम बंगाल सीमा पर सक्रीय दलाल पुलिस के नाम पर एंट्री कार्ड नामक एक कार्ड को एक हजार रुपए में जबरन बेच रहे हैं।
ट्रक चालक समीम उद्दीन ने बताया कि एक महीनों तक कार्ड धारी ट्रकों को, पुलिस परेशान या फिर कोई भी जांच नही करती है। अगर ट्रक चालक दलालों से कार्ड नहीं लिया तो उसका खैर नहीं। दलाल उस ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर देते हैं उसके उपरांत पुलिस उस ट्रक चालक और उसके खलासी को किसी भी तरह के जांच के नाम पर परेशान तब तक करती रहती है जबतक की ट्रक चालक दलालों के मार्फत एंट्री कार्ड को नहीं खरीद लेते।
वहीं, जब इस बाबत किशनगंज पुलिस कप्तान राजीव रंजन से पूछा गया तो उन्होंने पहले तो इस मामले से खुद को अंजान बताया। साथ ही उन्होंने अपना क्षेत्र से इनकार कर बंगाल सीमा का हवाला देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर पुलिस कप्तान से संपर्क स्थापित कर एक टीम बनाकर सघन अभियान चलाकर दलालों पर नकेल कसा जाएगा।
एंट्री कार्ड क्या है
एंट्री कार्ड में ट्रकों की चक्के की जिक्र होती और उसी अनुसार उसकी फीस होती है, एक महीनों के लिए एक हजार फिलहाल ए दलाल किशनगंज और पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया थाने यानी बिहार और बंगाल के दो अलग-अलग थाने के नाम पर दो-दो हजार रुपए वसूल रहे हैं। from http://hindi.eenaduindia.com/
Related News
मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed