यहां गाड़ी लेकर आए तो देने होंगे एक हजार!

kishanganj distric Name-of-Entry-Card-recovery-in-Kishanganjएचएच 31 पर एक हजार में एंट्री कार्ड के नाम पर पुलिस के लिए दलाल वसूलते हैं रुपए
बिहार कथा .किशनगंज। एनएच 31 से कहीं आप जा रहे हैं तो जाइए, मगर बिहार सीमा में मत आइएगा। अगर गलती से प्रवेश कर गए तो आपसे एक हजार रुपए लिया जाएगा वो भी एंट्री के नाम पर और थमा दिया जाएगा एक एंट्री कार्ड। दरअसल, किशनगंज होकर गुजरनेवाली एनएच- 31 मात्र तीन किलोमीटर ही जिले को छूती है और ए तीन किलोमीटर की इलाके को चंबल घाटी के नाम से पूरे भारत के ट्रक चालक जानते हैं। दलालों के लिए ए सड़क स्वर्ग माना जाता है। बिहार व पश्चिम बंगाल सीमा पर सक्रीय दलाल पुलिस के नाम पर एंट्री कार्ड नामक एक कार्ड को एक हजार रुपए में जबरन बेच रहे हैं।
ट्रक चालक समीम उद्दीन ने बताया कि एक महीनों तक कार्ड धारी ट्रकों को, पुलिस परेशान या फिर कोई भी जांच नही करती है। अगर ट्रक चालक दलालों से कार्ड नहीं लिया तो उसका खैर नहीं। दलाल उस ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर देते हैं उसके उपरांत पुलिस उस ट्रक चालक और उसके खलासी को किसी भी तरह के जांच के नाम पर परेशान तब तक करती रहती है जबतक की ट्रक चालक दलालों के मार्फत एंट्री कार्ड को नहीं खरीद लेते।
वहीं, जब इस बाबत किशनगंज पुलिस कप्तान राजीव रंजन से पूछा गया तो उन्होंने पहले तो इस मामले से खुद को अंजान बताया। साथ ही उन्होंने अपना क्षेत्र से इनकार कर बंगाल सीमा का हवाला देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर पुलिस कप्तान से संपर्क स्थापित कर एक टीम बनाकर सघन अभियान चलाकर दलालों पर नकेल कसा जाएगा।
एंट्री कार्ड क्या है
एंट्री कार्ड में ट्रकों की चक्के की जिक्र होती और उसी अनुसार उसकी फीस होती है, एक महीनों के लिए एक हजार फिलहाल ए दलाल किशनगंज और पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया थाने यानी बिहार और बंगाल के दो अलग-अलग थाने के नाम पर दो-दो हजार रुपए वसूल रहे हैं। from http://hindi.eenaduindia.com/






Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com