तलाशी का खौफ, गंजी व गमछा पहन दे रहे परीक्षा
छपरा। बिहार में इंटरमीडियट की परीक्षा चल रही है। नकल पर नकेल कसने के लिए प्रशासन के तरफ से काफी शख्ती बरती जा रही है। कपड़े उतरवाकर छात्रों की तलाशी हो रही है। इस तलाशी बचने के लिए छात्र बिना कपड़े ही परीक्षा देने आने लगे। छपरा के एक कॉलेज में परीक्षा देने आए छात्र ने बताया कि कॉलेज में पढ़ाई होती नहीं है व परीक्षा में कड़ाई होती है। हर दिन तलाशी के नाम पर छात्रों को जलील किया जाता है। गेट पर तलाशी के लिए कपड़े उतरवाए जाते हैं। इससे बचने के लिए हम गंजी व गमछा में ही परीक्षा देने आ गए।
वहीं, परीक्षा हाल में दूसरी तरफ नकल की भी तस्वीर दिखी। तलाशी के खौफ से छात्र ने कपड़े उतार दिए दूसरे निर्भिक होकर परीक्षा हाल में चिटिंग कर रहे थे। कई कॉलेजों में परीक्षा हाल के अंदर सरेआम नकल हो रही थी। छात्र अर्जुन ने कहा कि कॉलेज में तो पढ़ाई ही नहीं होती है। जूता पहनकर आना भी मना है। बार-बार के जांच से बचने के लिए बिना कपड़ा पहने परीक्षा देने आए हैं। http://hindi.eenaduindia.com
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed