सीवान में पकड़ा गया हिरन,कुत्तों से पीछा छुड़ाने के लिए एक घर में जा घुसा

deer in siwan hiran biharसीवान : शहर के आबादी वाले इलाके में शुक्रवार को एक हिरन का आना लोगों में कौतूहल का विषय बना रहा. तकरीबन साढ़े चार घंटे तक शहर के पाल नगर में एक मकान में हिरन के छुपे होने की सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी उसे अपने संरक्षण में ले गये. इस बीच देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही. सुबह तकरीबन 10 बजे अचानक कुत्तों के झुंड को एक हिरन का पीछा करते लोगों ने देखा. शहर के उत्तर दिशा में पकड़ी गांव की ओर से एक हिरन पाल नगर मोहल्ले में आते देख लोगों में कौतुहल बना रहा. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हिरन का पीछा कुत्ते करते हुए आ रहे थे.हिरन के पैर से खून बह रहा था. कुत्तों से बचने के लिए वह पाल नगर निवासी भगवती सिंह के घर में छुप गया. वह तकरीबन साढ़े चार घंटे तक छुपा रहा. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा हिरन को कब्जे में कर ले ली. शहर में हिरन कहां से आया. इसका संतोषजनक जवाब वन विभाग को कोई नहीं दे सका. from prabhatkhabar

space for advt






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com