बिहार की सड़कों पर दौड़ रही मौत, अलग-अलग हादसों में 7 की मौत

acidentमधुबनी-भागलपुर। बिहार के मधुबनी और भागलपुर जिलों में अलग-अलग सडक हादसे में बीती देर रात 7 लोगों की मौत हो गयी जबकि 16 अन्य घायल हो गये। मधुबनी जिले के फुलपरास थानान्तर्गत पुरवारी टोला के समीप बीती देर रात तेज रफ्तार बस के अनियंत्रित होकर सडक किनारे खडे ट्रक को टक्कर मार देने से उस पर सवार 17 यात्री घायल हो गए। इनमें से पांच की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया जिनमें शामिल बस चालक सहित तीन की मौत रास्ते में हो गयी। फुलपरास थानाध्यक्ष सनोवर खान ने आज बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल अन्य दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया था जिनमें से एक ने इलाज के क्रम में वहां दम तोड दिया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में मामूली रूप से घायल और चोटिल हुए बाकी अन्य लोगों का इलाज स्थानीय फुलपरास रेफरल अस्पताल में किए जाने के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गयी। वहीं भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना अन्तर्गत मोदीपुर गांव के निकट बीती रात एक ट्रक्टर ट्राली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्राली पर सवार नौ लोगों में से छह ट्राली के नीचे दब गये जिनमें से तीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से जख्मी हो गये। जगदीशपुर थाना प्रभारी डी के यादव ने बताया कि मृतकों में संतलाल मंडल, राजीव मंडल एवं राजीव के पिता कैलाश मंडल शामिल हैं जो बासा इस्माइलपुर थाना के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुये लोगों को इलाज के लिये तथा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय स्थित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है।



(Next News) »



Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com