आलू के पौधों में फला टमाटर

tomato-in-potatoकल्याणपुर(समस्तीपुर)।  आलू के पौधे में टमाटर फलने से क्षेत्र के लोग अचंभित हैं। क्षेत्र के अंजना गांव में किसान अजीत कुमार ने ज्योति आलू की खेती की है। आलू के कुछ पौधों में टमाटर फलने से लोग अचंभित हैं। कुछ लोग इसे चमत्कार के रूप में देख रहे हैं। आलू के पौधे में फले टमाटर को देखने के लिए आस-पड़ोस के लोग जुट रहे हैं। लोग किसान अजीत कुमार से तरह-तरह के सवाल भी करते हैं। बीज कहां से लाया और कैसे लगाया आदि। किसान का कहना है कि उसने खेत में आलू मक्का के साथ गाजर के भी कुछ बीज बोए थे। अचानक गाजर उखाड़ने के क्रम में आलू के एक पौधे पर नजर पड़ी तो एक साथ गुच्छे में टमाटर दिखाई दिए। यह बात धीरे-धीरे फैल गई। लोग आश्चर्य चकित होकर जुटने लगे।
क्या कहते हैं कृषि वैज्ञानिक
राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. एलएम यादव का कहना है कि कुछ प्रभेदों में आलू व टमाटर को क्रॉस कराया गया है। इसका उत्पादन भी किसी क्षेत्र में कराया गया है। लेकिन बिना किसी तकनीकी खेती के एक साथ दोनों का फलना अनुसंधान का विषय है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
क्या कहते हैं कृषि अधिकारी
प्रखंड कृषि पदाधिकारी रमेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि कृषि वैज्ञानिक द्वारा स्थल जांच कर ही कुछ बताया जा सकता है। from livehindustan.com



« (Previous News)



Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com