सीवान में दरौंदा की महिला प्रमुख से मांगी पांच लाख की रंगदारी

A controversial program which can turn your iphone into a fake gun ....राजेश कुमार राजू
सीवान। जिले के दरौंदा प्रखंड प्रमुख रीता देवी से अपराधियों ने पांच लाख की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं मिलने पर प्रमुख व उसके पति विनय सिंह की हत्या की धमकी दी गई है। अपराधियों ने प्रमुख के मोबाइल नंबर पर कई बार कॉल कर धमकी दी है। इससे प्रखंड प्रमुख समेत उसके परिवार के अन्य सदस्य दहशत में आ गए हैं। इस संबंध में जब थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने शनिवार की देर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी मैं क्राइम मीटिंग में गया हूं। वहां से लौटने के बाद मामले की जांच की जाएगी। इधर प्रखंड प्रमुख ने कहा है कि इसके पहले भी उनके पति को धमकी दी जा चुकी है। इस संदर्भ में डीएम व एसपी को पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई गई है।
प्रखंड प्रमुख ने इस मामले में दरौंदा थाने में शनिवार को एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है। प्रमुख के पति विनय सिंह बीडीसी सदस्य सह प्रखंड शिक्षा समिति के अध्यक्ष हैं।
थाने में दिए गए तहरीर में  में कहा गया है कि मेरे मोबाइल नम्बर 9939275377 पर दो दिनों से मोबाइल नम्बर 8760859829 से 24 बार फोन किया गया। 9 जनवरी को 14 बार उसी नम्बर से फोन किया गया। जिसमें 8 बार मैंने रिसीव भी किया तो पूछा गया कि प्रखंड प्रमुख बोल रही है। मैंने कहा कि हां तो कहा गया कि तुम्हे एवं तुम्हारे पति की हत्या शीघ्र कर दी जाएगी। अगर मेरे बताए गए पते पर 5 लाख रुपए नहीं पहुंचा दिया जाता है तो जान से मार दिया जाएगा। वहीं फोन पर ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया।space for advt



« (Previous News)



Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com