मछली-भात खाया और लूट लिया

Bihari fish curryकुचायकोट (गोपालगंज) : चोरी करने की नीयत से घर में घुसे चोरों ने पहने किचेन में रखी मछली और चावल को बैठ कर खाया. खा-पी कर घर से लाखों रुपए की संपत्ति समेट कर चलते बने. इससे पहले चोर दो घरों में घुसे. दोनों घरों को खंगालने के बाद शराफत दिखाते हुए बिना चोरी किए निकल गए. चोरों ने बाद में दूसरे गांव में जाकर दस लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरी की घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. चोरों की बाइक गांव के बाहर से बरामद की गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि ढोढ़वलिया गांव के कृष्ण पांडेय के घर में शुक्रवार की रात आधा दर्जन चोर घुस गए. उस समय घर की महिलाएं जगी हुई थीं. इस दौरान चोरों ने पूरे घर को खंगाल दिया.
महिलाओं को शराफत दिखाते हुए बिना सामान चोरी किए निकल गए. उसके बाद चोरों ने अशोक श्रीवास्तव के घर को खंगाला. वहां से भी कुछ नहीं लिया. बाद में अमर राय के घर में चोरों ने प्रवेश किया. उनके किचेन में रखी मछली और भात बैठ कर खाए. इस दौरान चोरों ने लाखों रुपए के कपड़े, जेवर और नकदी की चोरी कर ली. इसके बाद चोर फुलवरिया पांडेय टोला के नरेंद्र पांडेय के घर में घुसे, जहां से एक लाख 30 हजार रुपए नकद समेत 10 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली गई. शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने सड़क पर एक बाइक लवारिश स्थिति में देखी. बगल में बक्सा फेंका हुआ था. उसे तोड़ कर सामान निकाल लिया गया था. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. from prabhatkhabar.com






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com