भाई-बहन चलाते थे सेक्स रैकेट, विदेशों से भी पटना बुलवाते थे लड़कियों को

call-girls_patnaपटना। महानगरों की तर्ज पर पटना में चल रहे एक एस्कॉर्ट सर्विस का पुलिस ने शुक्रवार को भंडाफोड़ किया। आशियाना-दीघा रोड का निवासी साहिल असरफ और उसकी बहन इस रैकेट की संचालक हैं। आरोपी भाई-बहन स्टूडेंट और अच्छे घरों की लड़कियों से भी जिस्मफरोशी कराते थे।
– ‘पटना कॉल गर्ल्स सर्विस’ और ‘एस्कॉर्ट सर्विस’ नाम की कंपनी द्वारा सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। इसमें विदेशों से भी लडकियां मंगवाकर दी जाती थीं.
– कंपनी की वेबसाइट पर लड़कियों के फोटो और फोन नं. दिखते हैं। कॉल करने पर संचालक फोन उठाता है और लड़कियों के बारे में बताता है।
– इसके बाद वाट्सअप पर लड़की की फोटो और उम्र भेजी जाती थी।
-बातचीत तय होने के बाद ग्राहकों को पहले से तय किए गए फ्लैट में आने को कहा जाता और वहां लड़की पहुंच जाती थी।
– दलाल ग्राहक से 5 हजार से 50 हजार रुपए तक वसूलते थे। कोई लड़की को अपने घर ले जाना चाहता है तो उसे अधिक पैसे देने होते थे।
फ्लाईट और होटल का किराया ग्राहक देता था
– ग्राहक की मांग पर विदेशों से भी कॉल गर्ल मंगाया जाता था। उसके फ्लाइट और होटल का किराया ग्राहक देते थे।
– सेक्स रैकेट चलाने वाले साहिल ने बताया कि कोरिया, नेपाल, मलेशिया आदि देशों से भी कॉल गर्ल पटना आती हैं।
– पुलिस की गिरफ्त में आई एक कॉल गर्ल ने कहा कि प्रति ग्राहक उसे 10 फीसदी हिस्सा दिया जाता था।
कैसे पकड़ा गया गिरोह
-एसएसपी मनु महाराज को सूचना मिली की पटना में आॅनलाइन सेक्स रैकेट चल रहा है। पुलिसकर्मी ने ग्राहक बनकर सेक्स रैकेट संचालक से संपर्क किया।
– साहिल ने पुलिसकर्मी को डाकबंगला चौराहे पर बुलाया। यहां एक लड़की के लिए 15 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।
– साहिल ने उसे एक्जीबिशन रोड स्थित कॉरपोरेट रेसिडेंसी में ले गया। इसी दौरान पुलिस ने रेड मार दिया।

अपनी तीन बेटियों से देह व्यापार कराता था बाप
सेक्स रैकेट में लगे एक बड़े गिरोह का पटना पुलिस ने बुधवार को पदार्फाश किया है। इस गिरोह का संचालन सुरेश गिरी कर रहा था। वह 2013 में भी सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में जेल जा चुका है। सुरेश अपनी तीन बेटियों से भी जिस्मफरोशी कराता था। वह बेटियों की बुकिंग आॅन लाइन करता था। वे होटलों में ग्राहकों के साथ समय बिताती थी। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है।
रटर से मिली पुलिस को सूचना
– SSP पटना मनु महाराज को दो दिन पहले रटर से रुपसपुर के महुआबाग में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी।
– एसएसपी के नेतृत्व में मंगलवार को पटना पुलिस की एक टीम ग्राहक बनकर मामले की छानबीन करने पहुंची।
– लड़कियों ने पुलिस को बताया कि हमें काम दिलाने के नाम पर यहां लाया गया था, फिर जबरन देह व्यापार में लगा दिया गया।
-एसएसपी के निर्देश पर टीम ने रुपसपुर के महुआ बाग में बने अपार्टमेंट में छापेमारी कर दो लड़कियों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
– लड़कियों को बेतिया से नौकरी दिलाने के नाम पर लाया गया था। यहां उन्हें जबरन सेक्स रैकेट में लगा दिया गया।
पांच हजार रुपए प्रति माह थी सैलरी
– लड़कियों ने पुलिस को बताया कि प्रति माह पांच हजार रुपए पर उनसे काम कराया जाता था।
– संचालक सुरेश गिरी उनके माता पिता को पैसे भेज देता था। जब घर वालों का फोन आता था तो सुरेश की निगरानी में बात करनी होती थी।
– सेक्स रैकेट के अड्डे पर बड़े लोगों का भी आना जाना था।
– सूत्रों का कहना है कि जांच हुआ तो कई सफेदपोश के भी सामने आ सकते हैं।

from bhaskar.com

space for advt






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com