बुद्ध की भूमि से धर्मगुरुओं ने किया विश्वशांति का उद्घोष
बोधगया। ज्ञानस्थली बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को कई धर्मों के धर्मगुरुओं ने दुनियां को शांति और अहिंसा का संदेश दिया। महाबोधि मंदिर परिसर के पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल धर्मगुरुओं ने विश्व शांति का उद्घोष किया। विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं द्वारा महाबोधि मंदिर प्रांगण में विश्वशांति प्रार्थना के दौरान सांप्रदायिक एकजुटता दिखी। पिछले दिनों महाबोधि मंदिर समेत बोधगया के कई बौद्ध स्थलों पर दहशतगर्दों ने सीरियल बम धमाके कर यहां की शांति भंग करने की कोशिश की थी। सभी धर्मों के अनुयायियों ने यह साबित कर दिया कि किसी भी परिस्थिति में उन्हें कोई डिगा नहीं सकता। सोमवार की सुबह सात बजे 80 फुट बुद्ध मूर्ति से विश्वशांति मार्च निकाला गया। यह मार्च महाबोधि मंदिर पहुंचा और बोधिवृक्ष के नीचे प्रार्थना सभा में बदल गया। इस बार बोधगया में बौद्ध महोत्सव का आयोजन बढ़ चढ़ कर किया जा रहा हैं। इसमें देश दुनिया से भारी संख्या में बौद्ध श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर मैत्री, करुणा और भाइचारे का संदेश दे रहे हैं। इस मौके पर डीएम सह बीटीएमसी अध्यक्ष कुमार, सचिव एन दोरजी, डीडीसी, संजीव कुमार, भंते चालिंदा, भंते दिनान्द, भंते मनोज, एच खान आदि शामिल थे। सिस्टर बी के शीला तथा सरदार करनौल सिंह शामिल थे।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed