जेल बना अपराधियों का आरामगाह, सजती है दुकानें और होता है मुजरा
राजेश कुमार ओझा
पटना. जेल में बंद अपराधी के पिता बनने और फेसबुक अकाउंट अपडेट होने के मामले सामने आने के बाद बिहार के जेल एक बार फिर कठघरे में है। सरकार ने फिलहाल इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
ऐसा नहीं है कि बिहार के जेलों में ऐसा पहली बार हुआ है। इससे पहले भी जेल के अंदर पान की दुकानें लगने और मुजरा होने के मामले सामने आए हैं। ए मामले के सामने आने पर जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न खड़ा हो गया।
इस बार चला संतोष झा का फेसबुक अकाउंट
गया जेल में बंद संतोष झा के फेसबुक अकाउंट अपडेट होने को लेकर कारा प्रशासन की व्यवस्था चर्चा में है। हालांकि जेल अधीक्षक इस बात को सिरे से नकार रहे हैं। लेकिन जो बातें छनकर सामने आई हैं, उसमें जाहिर है कि शातिर संतोष झा जेल में रहकर भी अपनी गतिविधियां संचालित कर रहा है। गया कारा में रहकर भी 31 दिसंबर को उसने अपने जान-पहचान के लोगों को हैप्पी न्यू ईयर की बधाई दी थी।
जेल में रहते मुकेश बना पिता
कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक जेल में रहते हुए पिता बन गया। इस मामले के सामने आने पर सरकार ने जेलर के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच में जो आए, लेकिन मुकेश की पत्नी गर्भवती है इस बात का खुलासा मेडिकल रिपोर्ट में हो चुका है।
जेल में दुकान देख हैरत में पड़े थे मनु
बीते वर्ष में ही निवर्तमान एसएसपी ने गया केन्द्रीय कारा में छापेमारी की थी। इस दौरान काफी संख्या में मोबाइल की बरामदगी हुई थी। मनु तब अचरज में पड़ गए थे जब इन्होंने जेल में पान की संचालित दुकान देखी। काफी विस्मय में पड़े एसएसपी ने कारा अधीक्षक से इस मामले पर नाराजगी जताई थी।
जेल में बार बालाओं का डांस
जेल के भीतर बार बालाओं का डांस के भी मामले सामने आए हैं। छपरा जेल के अंदर कैदी मस्त होकर नाच के मजा लूट रहे थे। मौज मस्ती में पुलिसवाले भी पीछे नहीं है। करीब 2 दर्जन से ज्यादा नाचने गाने वाले जेल के भीतर कैदियों का भरपूर मनोरंजन किया था। इसमें पुरुषों के साथ महिला डांसर भी शामिल थी। करीब 3घंटों तक जेल के भीतर मस्ती की ए महफिल सजी रही, लेकिन जैसे-जैसे ही जेल में हो रहे नाच गाने की खबर सारण के जिलाधिकारी को लगी, जेल में छापेमारी की गई और कलाकारों को हिरासत में लिया गया। हालांकि इस छापेमारी में जेल के भीतर से महिला कलाकारों की बरामदगी नहीं हो पाई। बाद में जेल प्रशासन के अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई गई थी। from bhaskar.com
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed