गोपालगंज में कई होटलों पर छापे, 30 बाल मजदूर मुक्त
कुमार मृत्युजंय,गोपालगंज
जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस व श्रम विभाग के अधिकारियों की टीम ने आॅपरेशन मुस्कान के तहत छापेमारी की। इस छापेमारी में विभिन्न होटलों में बाल मजदूरी कर रहे 30 बच्चों का मुक्त कराया गया। मुक्त कराए गए बच्चे किसी होटल में बर्तन धो रहे थे और पान, चाय व अंडे की दुकान पर काम कर रहे थे। छापेमारी अभियान समाप्त होने के बाद नगर थाने में प्रेसवर्ता कर सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि एसपी के आदेश पर शहर में छापेमारी अभियान चलाया गया। इसमें विभिन्न जगहों पर काम कर रहे 30 बच्चों को मुक्त कराया गया। बच्चों से पूछताछ की जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ श्रम विभाग के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आॅपरेशन मुस्कान के तहत यह छापेमारी अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। इसे लेकर बचपन बचाओ आंदोलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एएचटीयू टीम बनाई गई थी। इसी टीम के सदस्यों ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई।
छापेमारी दल में सदर एसडीपीओ मनोज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी विभाष कुमार, महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, सदर इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार मांझी, नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गोपालगंज सदर किशुनदेव साह, कुचायकोट प्रवर्तन पदाधिकारी वरूण कुमार ,थावे प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार और ब्रजेश कुमार शांडिल्य समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे। छापेमारी में मुक्त कराए गए बच्चों के बारे में विशेष टीम पता लगा रही है। इसमें पता लगाया जा रहा है कि बच्चे किस परिस्थिति में मजदूरी कर रहे थे। वहीं कई बच्चों के अभिभावक बाद में नगर थाने पहुंचे तो पुलिस अफसरों ने उनकी काफी क्लास लगाई। अभिभावकों को निर्देश दिया गया कि बच्चों को बाल मजदूरी से रोकें और उन्हें पढ़ने भेजे। बाल मजदूरी में पकड़े जाने पर संबंधित दुकानदार या संवेदक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाद में कई बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया। गोपालगंज की एसपी नताशा गुड़िया ने बताया कि आॅपरेशन मुस्कान के तहत एक टीम का गठन किया गया है। इसमें पुलिस अफसर व श्रम विभाग के अफसर शामिल हैं। इसी टीम ने छापेमारी कर 30 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया। आगे भी जिले में छापेमारी अभियान जारी रहेगा।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed