गोपालगंज के भोरे में मंदिर में पूजा करने पर दलित को रॉड से पीटा

symbol of tourcharगोपालगंज। जिले के भोरे थानाक्षेत्र के जोड़ावन छापर गांव में दबंगों ने एक दलित दंपति को हनुमान मंदिर में पूजा करने से रोक दिया। दंपति ने इस फरमान मानने से इंकार कर दिया और मंदिर में पूजा-पाठ शुरू कर दी। इससे बिफरे दबंगों ने लोहे की रॉड से दोनों की पिटाई कर दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में दोनों का इलाज कराया। बताया जाता है कि सूचना के बावजूद पुलिस ने इस मामले से किनारा किया, तो दंपति ने कोर्ट में शिकायत दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद कोर्ट के निर्देश पर पुलिस हरकत में आई।
पीड़ित राजेश कुमार और उनकी पत्नी शीला देवी के बयान पर भोरे थाने में दशरथ चौधरी एक अन्य ग्रामीण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में एसडीपीओ हथुआ मो. इम्तेयाज अहमद ने कहा कि घटना की जानकारी मुझे नहीं है, थानाध्यक्ष से पूछा है। अगर दलित उत्पीड़न की घटना हुई है तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

दलित की झोंपड़ी उजाड़ने पर हिंसक झड़प
गोपालगंज : दलित की झोंपड़ी को उजाड़ने को लेकर हिंसक मारपीट में तीन लोग घायल हुए हैं. घायल ने तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. भोरे थाना क्षेत्र के टोला खजुरहा गांव की विद्यावती देवी का आरोप है कि वे अपनी जमीन में झोंपड़ीनुमा घर बना कर रहती थी. पड़ोसी लक्ष्मी साह अपने अन्य सहयोगियों के साथ उसके घर में घुस गये , झोंपड़ी उजाड़ने लगे. विरोध करने पर मारपीट की गयी.space for advt






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com