मुंह में कैंसर होने पर पिता ने किया शादी से इनकार, बेटी ने दिया प्रेमी का साथ,पुलिस के घेरे में पहुंची ससुराल

muzaffarpur3_girl love marrige biharचंदन सिंह.मुजफ्फरपुर.
हिन्दी फिल्मों में साइड रोल करने वाले विशाल कुमार को साथ काम करने वाली युवती से प्यार हो गया। युवती के परिजन भी शादी के लिए तैयार थे, लेकिन लड़के को माउथ कैंसर होने से इस लव स्टोरी में मोड़ आ गया। पिता के विरोध के बाद भी बेटी ने प्रेमी का साथ दिया और घर से भागकर शादी कर ली। लड़की के पिता ने प्रेमी पर अपहरण का केस दर्ज करा दिया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बालिग होने पर कोर्ट ने युवती को ससुराल भेज दिया, लेकिन प्रेमी अभी भी जेल में बंद है। साथ जीने-मरने की कसम खाई थी, कैंसर होने पर कैसे छोड़ देती। युवती ने कहा कि विशाल से मैं सच्चा प्यार करती हूं। हमने साथ जीन-मरने की कसमें खाई हैं। कैंसर होने पर मैं कैसे उनका साथ छोड़ सकती थी। मुश्किल के इस वक्त में मैं उनका सहारा बनूंगी। मुझे उम्मीद है कि इलाज के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे।
बहू के आने से घर आई रौनक
विशाल के पिता अरुण सिंह ने मंगलवार को कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद एक सप्ताह पहले बहू घर आई थी। जब से वह आई है घर में रौनक आ गई है। दोनों की शादी के लिए वह पहले से राजी थे, लेकिन कैंसर की बात पता चलने के बाद बहू ने जिस तरह से बेटे का साथ दिया है यह बड़ी बात है। अब उन्हें बेटे के जेल से बाहर आने का इंतजार है। वह अपने बेटे के इलाज के लिए सबकुछ दांव पर लगाने को तैयार हैं।
क्या है मामलाmuzaffarpurpolice
परिजनों की ओर से शादी से इनकार करने पर मिठनपुरा की लड़की कांटी छपरा के प्रेमी के संग घर से भाग गई थी। दोनों ने मंदिर में शादी की और मुंबई में पति-पत्नी की तरह रहने लगे। लड़की के पिता ने थाने में शादी के नीयत से विशाल और उसके परिजनों पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल को मुंबई से बरामद किया, जहां लड़की की उम्र अठारह साल से कम होने के कारण महिला हेल्पलाइन भेज दिया गया था। वहीं, लड़का पर नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में जेल भेज दिया गया था।
कोर्ट ने युवती के अठारह साल पूरे होने के बाद फैसला सुनाया था कि युवती अब बालिग हो चुकी है। वह खुद यह तय कर सकती है कि उसे ससुराल जाना है या मायके। कोर्ट में उसने ससुराल जाने की इच्छा जाहिर की थी। तब से वह ससुराल में रह रही है। पति अभी भी मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद है। ससुराल पक्ष के लोगों को कोर्ट की अगली तारीख का इंतजार है, जिससे युवक की रिहाई हो सके।






Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com