जिम में कसरत करते बिहार मूल के सीनियर आईपीएस की मौत
भोपाल। मध्य प्रदेश में आपदा प्रबंधन के एडीजी (अतिरिक्त महानिदेशक) के पद पर तैनात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसके पाण्डेय का जिम में कसरत करते वक्त दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बिहार के भोजपुर जिले के आरा शहर के रहने वाले 55 वर्षीय पाण्डेय 1988 बैच के एमपी कैडर के पुलिस अधिकारी थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पाण्डेय शुक्रवार सुबह अरेरा क्लब जिम गए थे। वहां कसरत करते हुए अचानक उन्हें पसीना आने लगा और वह बेहोश हो गए। जिम में मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत जेपी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहीं पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह मंडला, जबलपुर, ईओडब्ल्यू जबलपुर के अलावा डेप्युटेशन पर आईबी को भी सेवाएं दे चुके थे। वह आईजी सीआईडी, लॉ ऐंड आॅर्डर भी रह चुके थे। उन्होंने प्रधानमंत्री समेत देश की कई बड़ी हस्तियों को सुरक्षा देने वाले एसपीजी के कमांडो को भी ट्रेनिंग दी थी। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि एडीजी श्री एसके पाण्डेय का असामयिक निधन अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे व शोकाकुल परिवार को दु:ख सहने की शक्ति दे।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed