हाय रे भोरे का अस्पताल, बेटी के जन्म पर नहीं मिली सलामी, तो ठंड में छोड़ा, नवजात की मौत

deoctor of delhiभोरे/गोपालगंज। भोरे रेफरल अस्पताल प्रबंधन ने मरीज द्वारा पैसे नहीं दिए जाने पर चंद घंटे पहले जन्मी बच्ची एवं उसकी मां को ठंड में छोड़ दिया. इससे नवजात की मौत हो गई. हद तो तब हो गई, जब मृत बच्ची का कागज बनाने के नाम पर भी पैसे ले लिए गए. पीड़ित परिजनों ने भोरे पुलिस के पास शिकायत की है, लेकिन पुलिस इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. भोरे थाने के तिवारी चकिया गांव निवासी सुनील चौहान की पत्नी कुसुम देवी को बुधवार की रात प्रसव पीड़ा हुई.
सुनील ने इसकी सूचना गांव की आशा फुल कुमारी देवी को दी. रात में आशा कार्यकर्ता ने कुसुम को रेफरल अस्पताल में भरती कराया. जहां पहुंचने के एक घंटे बाद रात के करीब दस बजे कुसुम ने एक बच्ची को जन्म दिया. मृत बच्ची के पिता सुनील चौहान ने बताया कि नवजात के जन्म के तत्काल बाद ही मौके पर मौजूद महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा प्रसूता से ह्यनार कटाई के नाम पर पैसे की मांग की गई .
पैसा देने में असमर्थ प्रसूता महिला ने काफी हिला हुज्जत के बाद मौजूद स्वास्थ्यकर्मी को 150 रुपए तो दे दिए, लेकिन मन मुताबिक सलामी न मिलने से खार खाए स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रसूता एवं नवजात के देखभाल को ही नजर अंदाज कर दिया. नतीजा यह हुआ कि आखिरकार नवजात ने सुबह के पांच बजते बजते दम तोड़ दिया. बाद में परिजनों द्वारा अस्पताल परिसर में हंगामा किए जाने की खबर पर जांच करने पहुंचे सिविल सर्जन ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोषी कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा.






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com