सिवान में एक किलो मछली के लिए भाले से हत्या
नौतन-सिवान : मात्र एक किलो मछली के लिए गांव के ही सात लोगों ने मिथलेश की जान भाला से हमला कर ले ली. घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है. यह मामला थाना क्षेत्र के सिकुआरा गांव का है. गांव के ही कुछ युवक पश्चिम दिशा में स्थित पोखरे में मछली मार रहे थे. उसी दौरान मिथलेश हिस्सा मांगने पहुंचा था. उसी दौरान गांव के युवकों से उसकी कुछ कहा-सुनी हो गई. इसके बाद विवाद बढ़Þ गया और उसी दौरान कुछ लोगों ने भाला से हमला कर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. पत्नी तारा देवी ने बताया कि मिथलेश रोजाना की भांति मछली मांगने गया था. उसके बाद से ही यह विवाद शुरू हुआ. पुलिस ने घटना स्थल से शराब की बोतल भी बरामद की है.
घटना स्थल से मिली शराब की बोतल : पुलिस ने गुरुवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंची, तो मौके से शराब की बोतल व चखना भी बरामद किया. इससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि पहले इन लोगों ने शराब पी और उसके बाद मछली को लेकर विवाद बढ़Þ गया है, जिसके बाद आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया.
आरोपित घर छोड़ कर फरार : मिथलेश की हत्या में शामिल सातों आरोपित घटना के बाद से फरार हैं. पुलिस इस मामले में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष शंभु नाथ सिंह ने बताया कि जल्द-से-जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही मचा कोहराम : सुबह में पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल से शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी तारा देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. मिथलेश ही अपने घर के एक मात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी हत्या के बाद से उनके दो बच्चों का भी बुरा हाल था. उनको दो पुत्री खुशबू और सोनम हैं. पत्नी ने कहा कि मेरे पति की हत्या मछली देने के बहाने से बुला कर कर दी गई है. जब तक इस मामले में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी व न्याय नहीं मिल जाता है. तब तक उनके खिलाफ लडाई जारी रहेगी.
सिकुआरा गांव के पश्चिम दिशा में स्थित चंवर में कई पोखरा हैं, उसमें एक सार्वजनिक पोखरा है. इससे ग्रामीण व पुलिस अंदाजा लगा रही है कि आरोपितों ने सार्वजनिक पोखरा के विवाद में कहीं मिथलेश की हत्या कर दी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. रोजाना पोखरे से मछली मारी जा रही थी और मिथलेश अपना हिस्सा के लिए पहुंच रहा था. लग रहा है कि कहीं सार्वजनिक पोखरा के मछली को लेकर पहले से विवाद हुआ होगा, इसी में उसकी हत्या हो गई.
एएसपी अरविंद कुमारगुप्ता ने बताया कि मिथलेश हत्याकांड में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी जारी है. मौके से कुछ शराब की बोतल भी बरामद की गई हैं. घटना जहां हुुई है, वहां निजी व सार्वजनिक पोखरे हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
बुधवार की शाम सिकुआरा गांव में मिथलेश की हत्या के बाद तनाव बरकरार है. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी अरविंद गुप्ता व एसडीओ भूपेंद्र कुमार ने मौके पहुंच कर उसकी पत्नी तारा देवी से पूछताछ की. ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही कुछ देर के लिए हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं करती है, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा. एएसपी व एसडीओ के आश्वासन के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.
तारा देवी को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की राशि देने की आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. अधिकारियों ने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ भी की. from prabhatkhabar.com
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed