शादी के मंडप में लगी ठंड, डोली की जगह उठी अर्थी!

bkhatiyapur bride deth by cold biharपटना। दयानंद ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जिस सोनी के साथ जिंदगी बिताने के सपने वह देखता है, उसकी डोली घर आने से पहले अर्थी उठ जाएगी। घटना बिहार की राजधानी पटना के बख्तियारपुर की है। यहां शादी की खुशी उस समय मातम में बदल गई, जब दुल्हन बनी सोनी की डोली उठने की जगह उसकी अर्थी उठानी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक, सोनी कुमारी शादी बरियारपुर के नया टोला निवासी दयानंद के साथ रविवार को हो रही थी। शादी की रस्में अंतिम चरण में थीं और सिंदूरदान हो चुका था। जब दोनों बड़ों का आशीर्वाद लेने उठे तो अचानक दुल्हन गिरकर बेहोश हो गई। घर के लोगों ने उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन वह होश में नहीं आई। बाद में दुल्हन को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि रातभर ओस में रस्में पूरी करते-करते सोनी को ठंड लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सोनी और दयानंद एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों ने एक ही कॉलेज में पढ़ाई की थी।

इस घटना के बाद वर एवं वधू पक्ष को समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करें। सोनी के घरवाले अपनी लाडली को डोली में बिठाकर विदा करने की तैयारी में जुटे थे, लेकिन अब उसकी अर्थी सजाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा था। किसी ने नहीं सोचा था कि दूल्हा पत्नी के शव की विदाई कराकर ले जाएगा। आखिरकार दूल्हे की इच्छा के अनुरूप सोनी के शव को उसके ससुराल के लिए विदा किया। इस अनोखी विदाई के समय लोगों की आंखें भर आईं। बाद में गंगा घाट पर पति गयानंद ने सोनी को मुखाग्नि दी।

 






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com