96 विधायक हत्या और अपहरण कांड
243 में 143 विधायक चुने गए अपराधिक पृष्ठभूमि वाले
नई दिल्ली। 243 सदस्यीस बिहार विधान सभा में इस बार 143 विधायक ऐसे हैं जो आपराधिक रिकार्ड वाले हैं। मतलब 59 प्रतिशत सदस्य दागी हैं। इनमें से 96 विधायक ऐसे हैं, जिन पर हत्या और अपहरण के केस दर्ज है। इलेक्शन रिसर्च फर्म एडीआर (असोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिसर्च) की जारी रिपोर्ट के मुताबिक इन विधायकों में 12 पर हत्या, 26 पर हत्या का प्रयास, नौ पर अपहरण और 13 पर रंगदारी वसूलने के मामले चल रहे हैं। बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी लालू यादव की राजद से सबसे ज्यादा (80 में से) 49 विधायक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं। इसके बाद, महागठबंधन के ही जेडीयू के 37 विधायक पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। 3,450 कैंडिडेट्स के शपथपत्र के अध्ययन के बाद रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार की 243 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले करीब 30 फीसदी यानी 1,038 कैंडिडेट्स आपराधिक रेकॉर्ड्स वाले हैं।
रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के 157 उम्मीदवारों में से 95 (61 प्रतिशत) और जेडीयू के 101 में से 58 (57 प्रतिशत) उम्मीदवार ने जानकारी दी थी कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी तरह, आरजेडी के 101 में से 61 (60 प्रतिशत) उम्मीदवार और कांग्रेस के 41 में से 23 (56 प्रतिशत) कैंडिडेट्स पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 1,150 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 259 (23 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गंभीर आपराधिक मामलों वाले सबसे ज्यादा 31 विधायक आरजेडी से चुने गए हैं। इस मामले में 24 विधायकों के साथ जेडीयू दूसरे पायदान पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, 89 उम्मीदवारों ने जानकारी दी थी कि उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है जबकि 238 उम्मीदवारों ने बताया था कि उन पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed